Hathras Sex Scandal: हाथरस कांड पर गरमाई सियासत, सामाजिक संगठनों ने भी खोला मोर्चा; पुलिस से कार्रवाई की मांग
Hathras Sex Scandal case यूपी के हाथरस में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं एडीएचआर ने शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा है।

जागरण संवाददाता, हाथरस। (Hathras Sex Scandal) बिसावर कांड को लेकर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला काउंसिल की कमेटी की बैठक में दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। वहीं एडीएचआर ने शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला काउंसिल की कमेटी की बैठक स्थानीय कार्यालय पर हुई। इसमें विसावर गांव में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
भाजपा सरकार पर कसा तंज
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। प्रदेश में हर दिन महिलाओं और अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार व बलात्कार के बाद हत्याओं की जघन्य वारदातें हो रही हैं। हाथरस जनपद में तो एक से बढ़ कर एक संगीन घटनाओं का केंद्र बन कर रह गया है। यह यहां के शांतिप्रिय नागरिकों को बेहद पीड़ा देता है।
भाजपा की सांप्रदायिक मानसिकता को कठघरे में खड़े करते हुये भाकपा ने सवाल खड़ा किया कि हाथरस के एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय का एक वरिष्ठ प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लीलता और उनके शोषण का आरोपी है, तो क्या इसके लिए मंदिरों पर आक्रमण किया जाना चाहिये? कदापि नहीं। पर भाजपा जहां किसी वारदात में अल्पसंख्यक समुदाय को आरोपी पाती है कानून हाथ में लेकर उस समुदाय अथवा समुदाय के धर्मस्थल पर हमले बोल देती है। चार मई को आयोजित जिला सम्मेल्लन में प्रमुख समस्या उठाई जाएंगी। संचालन संजय खान ने किया। इस अवसर पूर्व जिला सचिव चरण सिंह बघेल, सहसचिव आरडी आर्या, सत्यपाल रावल, विनोद करोतिया, उदय सिंह गौतम, नाहर सिंह, विजय कुमार पौरुष, राजाराम कुशवाहा मौजूद रहे।
शिक्षिका का शोषण करने वाले अधिकारी पर हो कार्यवाही
एडीएचआर का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती से मिला। इसमें उन्होंने गिजरौली के सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक के साथ शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करने वाले शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजे गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।