Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 घंटे में 7 लापता बच्चे बरामद, हाथरस पुलिस की बड़ी सफलता; SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल गठित की थीं टीम

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    हाथरस पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुए सात बच्चों को केवल आठ घंटे में ढूंढ निकाला। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की थीं जिन्होंने सीसीटीवी इंटरनेट मीडिया और सर्विलांस की मदद से बच्चों को मथुरा और सासनी गेट से बरामद किया। बच्चे मेला देखने और गुब्बारे बेचने के लिए निकले थे।

    Hero Image
    हाथरस के एसपी हैं चिरंजीव नाथ सिन्हा। फाइल

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सदर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात लापता बच्चों को मात्र आठ घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बच्चों के स्वजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

    एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने लापता बच्चों को बरामद करने के लिए एसओजी और एंटी थेफ्ट टीम सहित छह टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों, इंटरनेट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बच्चों को ढूंढ निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा और सासनी गेट से बरामद किए बच्चे

    पुलिस टीमों ने बच्चों को मथुरा और सासनी गेट से बरामद किया। बच्चों ने बताया कि वे श्री दाऊजी महाराज का मेला देखने और गुब्बारे बेचने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आ पाए थे। बच्चों के स्वजन ने पुलिस की तत्परता और कार्य की सराहना की है।