पुलिस ने मंगलामुखी से बरामद किया छह माह का बच्चा, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
हाथरस पुलिस ने जलेसर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी से एक मंगलामुखी के पास से छह माह के बच्चे को बरामद किया। एक युवक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने बताया कि बच्चे की माँ ने उसे मंगलामुखी को सौंप दिया था और बाद में उसे अकेला छोड़ दिया। पुलिस बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही है।

जारगण संवाददाता, हाथरस । कोतवाली पुलिस ने जलेसर रोड स्थित काशीराम कालोनी से एक मंगलामुखी के पास से छह माह के बच्चे को बरामद किया है। बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां से आया बच्चा?
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। उसने बताया कि एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था और बच्चे को मंगलामुखी को सौंप दिया था। बाद में महिला ने किन्नर को भी छोड़ दिया और बच्चे को अकेला छोड़ गई।
पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और अब उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करेगी। समिति के निर्णय के आधार पर यह तय होगा कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। पुलिस बच्चे के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।