Hathras News: हाथरस में राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर डीलर को नोटिस जारी, शासन के निर्देश पर टीमों ने ली जानकारी
हाथरस में शासन के निर्देश पर डीएसओ के नेतृत्व में टीमों ने राशन वितरण की जांच की। एक डीलर द्वारा गड़बड़ी पाए जाने पर उसे नोटिस दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पहले जूम से जानकारी लेते थे लेकिन इस बार टीम ने स्वयं निरीक्षण किया। भुर्रका गांव के डीलर के पास राशन कम मिलने पर कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, हाथरस। शासन के निर्देश पर राशन डीलरों के राशन वितरण की हकीकत जानने को कई टीमें डीएसओ के निर्देशन में निकलीं। सभी टीमों ने राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। डीएसओ ने बताया कि एक राशन डीलर की ओर से वितरण में गड़बड़ी करने पर उसको नोटिस दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव ने बताया कि हर महीने वितरण होने वाले राशन के बारे में जूम के जरिए वितरण की जानकारी ले ली जाती थी मगर इस महीने शासन के निर्देश पर जिले में उनके अलावा सभी इंस्पेक्टर टीम के साथ राशन वितरण की स्थिति जानने पूरे जिले में दौड़े और वितरण के बारे में जानकारी ली। राशन डीलरों के यहां वितरण हो रहे खाद्यान के बारे में जानकारी ली गई। टीम में जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक रवेंद्र कुमार, श्याम बाबू, राेहित कुमार, डोली शर्मा ने राशन की दुकानों पर जाकर वितरण के बारे में जानकारी ली।
जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव ने बताया कि जांच के दौरान गांव भुर्रका के राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार की दुकान पर राशन कम पाए जाने पर उनको नोटिस दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।