Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: होटल में पुल‍िस का छापा पड़ते ही मच गई खलबली, 12 लड़कों के साथ इस हाल में म‍िली 12 लड़कियां

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:16 PM (IST)

    हाथरस के अलीगढ़ रोड पर पैराडाइस होटल में पुलिस ने छापा मारा। मौके से 12 लड़के और 12 लड़कियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए। होटल संचालक फरार हो गया। युवकों का शांति भंग में चालान किया गया जबकि युवतियों को परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। होटल में देह व्यापार की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    होटल से पकड़ी गई लड़कियों को लेकर जाती पुलिस।- जागरण

    संवाद सूत्र, हाथरस। अलीगढ़ रोड दयानतपुर नहर के पास स्थित पैराडाइस होटल में पुलिस ने मंगलवार को छापा मारा। होटल में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के अगुवाई में की गई कार्रवाई से खलबली मच गई। पुलिस ने होटल के कमरों से संदिग्ध हालत में 12 लड़के और 12 लड़कियां पकड़ीं। होटल संचालक मौके से फरार हो गया। युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया है। युवतियों को चेतावनी देकर स्वजन के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ रोड नहर के निकट पैराडाइस होटल में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर हाथरस गेट, सदर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सदर ने छापामार कार्रवाई की। इससे होटल में खलबली मच गई। वहां मौजूद लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया और उनके नाम पते पूछे। इसके बाद पुलिस ने सभी को अपने साथ पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गई, जहां सभी से पूछताछ की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य होटल संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। और कुछ होटल संचालक अपने होटलों पर ताला डालकर फरार हो गए।

    पुलिस ने कब्जे में लिया सीसीटीवी की डीवीआर

    होटल पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी कब्जे में लिया है। पुलिस अब डीवीआर से फुटेज निकालकर होटल में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करेगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करके होटल में आने-जाने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इससे पुलिस को मामले में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।

    होटल की आड़ में हो रहा देह व्यापार

    जिले में होटल के नाम की बाढ़ सी आ गई है। जगह-जगह 24 घंटे कमरे उपलब्ध हैं के बोर्ड लगे हैं। कई होटल तो ऐसी जगह हैं जहां न तो यात्री पहुंच सकता है कि ही कोई परिवार के व्यक्ति। ऐसे सूनसान स्थानों पर होटलों के संचालन संदेहास्पद है।

    पैराडाइस होटल में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। यहां से युवक व युवतियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। 12 युवकों का चालान किया गया है। वहीं युवतियों को उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की जांच कराई जा रही है।- योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सदर