UP News: विधायक की गाड़ी में सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया, वीडियो बनाने पर देख लेने की धमकी दी
सासनी में कोतवाली चौराहे पर विधायक लिखी गाड़ी में बैठे एक युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह को धमकाया। पुलिसकर्मी ने गाड़ी को सड़क से हटाने के लिए कहा था जिस पर युवक भड़क गया और अपशब्द कहने लगा। पुलिसकर्मी द्वारा वीडियो बनाने की बात कहने पर युवक और भी ज्यादा गुस्सा हो गया और उसने गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी कर दिया जिससे जाम लग गया।

संसू, जागरण. सासनी/हाथरस। कोतवाली चौराहे पर एक विधायक लिखी गाड़ी में बैठे युवक ने यहां ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह को धमकाया। जब एक विधायक की गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी पर विधायक का पास लगा हुआ था और एक सरकारी गार्ड भी साथ में था। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस के कॉस्टेबल ने गाड़ी को सड़क से हटाने के लिए कहा, जिस पर गाड़ी में बैठा युवक भड़क गया।
युवक ने पुलिस कांस्टेबल को अपशब्द बोलते हुए जमकर हड़काया। जब पुलिसकर्मी ने युवक की वीडियो बनाने की बात कही और मुख्यमंत्री को भेजने की धमकी दी, तो युवक और अधिक भड़क गया। उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देख लेने की धमकी देते हुए गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी कर दिया।
विधायक लिखी गाड़ी में बैठे युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाया
इस दौरान मौके पर हंगामा होते देख भीड़ एकत्रित हो गई और वाहनों का जाम लग गया। कोतवाली चौराहे पर अक्सर लंबा जाम लगा रहता है, जिसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने बताया कि चौराहे पर जाम लगा हुआ था। गाड़ी को सड़क से हटाने के लिए कहा, जिस पर विधायक लिखी गाड़ी में बैठा युवक भड़क गया और अपशब्द बोलते हुए बदतमीजी करने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।