Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hathras News: तूफान से उखड़ा पेड़ चारपाई पर गिरा, किसान की मौत; खेत पर खरबूजे की रखवाली कर रहे थे दो युवक

    Updated: Thu, 22 May 2025 09:00 AM (IST)

    UP News - हाथरस के गांव पंच नगरिया नगला तासी में खरबूजे की रखवाली कर रहे दो युवकों पर तूफान के कारण एक पेड़ गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    सादाबाद के गांव नगला तासी में किसान युवक की मृत्यु पर घर के बाहर बड़ी संख्या में खडे ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, हाथरस। खरबूजे की रखवाली के लिए खेत पर चारपाई पर बैठे दो युवकों पर पेड़ उखड़ कर जा गिरा, जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। युवक की मृत्यु से घर परिवार में कोहराम मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत जारऊ के गांव पंच नगरिया नगला तासी निवासी 37 वर्षीय मंगल सिंह ने अपने खेत पर खरबूजे की बारी की थी, प्रतिदिन की तरह गिर शाम को वह तथा निकट गांव गढ़ी जैमल का युवक गोपाल सिंह बारी की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। 

    रात्रि के करीब 9:30 बजे के उपरांत आये तूफान के कारण खेत पर लगा फरास का पेड़ उखाड़ कर चारपाई पर बैठे दोनों युवकों के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ के गिरने के कारण दोनों युवक उसके नीचे दब गए। तेज आंधी के झटके से पेड़ कुछ देर बाद ही उड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। जिससे घायल युवक द्वारा जानकारी गांव में दी।

    जानकारी गांव वालों को होने पर मौके पर पहुंचे घर परिवार तथा ग्रामीण द्वारा उसे उपचार के लिए आगरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से घर परिवार में हाहाकार मच गया है।