Hathras News आगरा पुलिस की सर्राफ की दुकान पर छापेमारी से मची खलबली, चोर की सूचना पर पहुंची खाकी
हाथरस में आगरा पुलिस ने एक सर्राफ की दुकान पर छापा मारा लेकिन व्यापारी नहीं मिला। एक युवक ने बताया कि उसने चोरी की चेन यहां बेची थी। जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची। सिकंदराराऊ में पिता की तेहरवीं के बाद बेटे की करंट लगने से मौत हो गई जिससे परिवार में शोक छा गया।

जागरण टीम, हाथरस। चूड़ी मार्केट स्थित एक सर्राफ की दुकान पर आगरा पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर व्यापारी नहीं मिला, बल्कि उसके छोटे-छोटे बच्चे मिले। आगरा पुलिस को देखकर बाजार में भीड़ एकत्रित हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूछताछ करने के बाद आगरा पुलिस खाली हाथ वापस चली गई।
कुछ दिन पूर्व आगरा में एक सेमिनार लगा था। उसमें डाक्टर दंपती ऑटो से सेमिनार में शामिल होने जा रहे थे। सेमिनार स्थल पर उतरते समय डाक्टर महिला के गले से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन तोड़ ली। घटना स्थल पर लगे कैमरे की वजह से पुलिस आरोपित की छानबीन में लग गई। मामले में सूचना मिलने पर आगरा पुलिस ने शुक्रवार को सिकंदराराऊ के पंत चौराहे से एक युवक को हिरासत में लिया।
युवक ने बताया, हाथरस में बेची थी चेन
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने सोने की चेन चूड़ी मार्केट स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर बेची थी। इसके बाद आगरा पुलिस चूड़ी मार्केट स्थित स्वर्णकार की दुकान पहुंची। दुकान पर व्यापारी नहीं मिला और उसके छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए थे। आगरा पुलिस को देखकर स्वर्णकारों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूछताछ करने के बाद आगरा पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई।
पिता की तेहरवीं पर बेटे की करंट लगने से मृत्यु
सिकंदराराऊ। बाजीदपुर पुलिस चौकी के गांव भीकनपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिता रघुराज सिंह पुंढीर की त्रियोदशी कार्यक्रम के बाद शुक्रवार की रात्रि उनके बेटे की करंट लगने से मृत्यु हो गई। पिता के बाद बेटे की मृत्यु से परिवार में मातम छा गया। गांव भीकरनुपर निवासी मुकेश कुमार उर्फ पप्पू अपने पिता की तेहरवीं के बाद टेंट का सामान अंदर रखकर पास वाली जगह का फाटक बंद करने गए थे, तभी फाटक में बिजली के करंट आने से वह झुलस गए। युवक के करंट की चपेट में आने मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्वजन ने तुरंत मुकेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार के पिता रघुराज सिंह की त्रियोदशी कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ था, और कार्यक्रम के बाद सभी रिश्तेदार जा चुके थे। मुकेश कुमार की मृत्यु से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों में शोक की भावना है।
आग लगने की सूचना निकली फर्जी, पुलिस और दमकल बैरंग लौटी
सादाबाद। गांव कुम्हरई में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल को कुछ नहीं मिलने पर बैरंग लौटना पड़ा। शनिवार को एक फोन के माध्यम से दमकल को सूचना मिली कि गांव कुम्हरई के एक मकान में आग लग गई है। यही सूचना डायल 112 को भी मिली। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की दो गाड़ी एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव कुम्हरई पहुंच गई।
अचानक पुलिस और फायर ब्रिगेड को गांव में आता देख ग्रामीण सकते में आ गए। गाड़ियों को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गई। पुलिसकर्मी और फायर कर्मी नीचे उतरे और उन्होंने आग लगने के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार की किसी भी घर में आग नहीं लगी है। पुलिसकर्मियों ने सूचना देने वाले नंबर को लगाया, लेकिन वह नंबर कवरेज एरिया से बाहर या स्विच आफ बोलता रहा।
काफी देर तक पुलिसकर्मी सूचना देने वाले व्यक्ति के नंबर के बारे में जानकारी हासिल करती रही, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मियों को बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। पुलिस अब फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।