हाथरस कल्पिता हत्याकांड: आखिर कहा गायब हो गया गुलशन? यूपी के साथ कई राज्यों में छापा मार रही पुलिस
हाथरस में डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता की हत्या के मुख्य आरोपी गुलशन की तलाश जारी है। पुलिस राजस्थान के भरतपुर समेत कई शहरों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गुलशन के दोस्त नवीन को गिरफ्तार किया है। गुलशन ने हत्या से पहले दूसरे की सिम का इस्तेमाल किया और अपना मोबाइल तोड़ दिया था। पुलिस को उसकी अंतिम लोकेशन आगरा में मिली थी।
जागरण संवाददाता, हाथरस। तहसील के गेट पर डीएम के चालक की बेटी कल्पिता की सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस मुख्य आरोपित गुलशन को तलाश कर रही है। उसकी तलाश राजस्थान के भरतपुर तक है। अन्य शहरों में भी दबिश दी गई हैं हालांकि पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी है।
शनिवार की रात डीएम के चालक राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। तहसील परिसर स्थित आवास से वह तहसील के गेट तक पहुंची ही थी कि बुलेट सवार दो हमलावराें ने रोका और गोली मार दी। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुलशन के दोस्त नवीन को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
नवीन ने पूछताछ में बताया है कि दोनों बुलेट से तहसील के आसपास घूम रहे थे। नवीन बाइक चला रहा था, जबकि गुलशन ने कल्पिता काे गोली मारी थी। हत्या के बाद दोनों नहर की पटरी के रास्ते से फरार हो गए। वारदात के बाद दोनों गिजरौली स्थित नवीन के कमरे पर पहुंचे। यहां उसने मोबाइल को तोड़ा और उसे कहीं फेंक गया है।
आगरा, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर तक पुलिस खोज रही
गुलशन बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसने पूरी योजना बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के चार-पांच दिन पहले से वह किसी दूसरे व्यक्ति की सिम का इस्मेमाल कर रहा था, ताकि उसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस न कर सके। हत्या के बाद वह नवीन के कमरे पर गया और अपने मोबाइल को भी तोड़ दिया।
आगरा में मिली अंतिम लोकेशन, दबिश से पहले फरार हो गया आरोपित
इसके चलते बाद की लाेकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही है। उसकी अंतिम लोकेशन आगरा में मिली थी। वहां से उसने गैर व्यक्ति के फोन से अपने किसी परिचित को फोन किया। पुलिस उसकी तलाश करते हुए आगरा पहुंची तो वह नंबर एक सफाईकर्मी का निकला। पुलिस ने अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर में भी दबिश दी है। हालांकि अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
गुलशन की तलाश में कई शहरों में टीमों ने दबिश दी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गुलशन की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की मुख्य वजह साफ हाे सकेगी। - चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी हाथरस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।