रोटी न देने पर की थी हत्या, आरोपित ने खाेले हैरान करने वाले राज... हाथरस पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा
हाथरस में रोटी न देने पर एक युवक ने बुजुर्ग की बल्लम से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी किशनपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में किशनपाल ने बताया कि डोरीलाल उससे खेत की रखवाली करवाते थे और पैसे नहीं देते थे सिर्फ रोटी खिलाते थे। 12 सितंबर की रात रोटी मांगने पर गाली-गलौज करने पर उसने गुस्से में आकर डोरीलाल की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, हाथरस। चंदपा के गांव केवलगढ़ी में चार दिन पहले बल्लम से कई प्रहार कर बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग की हत्या रोटी नहीं देने पर गांव के ही युवक ने की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
12 सितंबर की रात्रि को केवलगढ़ी निवासी डोरीलाल प्रतिदिन की तरह खेत पर रखवाली के लिए गए थे। सुबह उनका शव ट्यूबवेल की कोठरी में मिला था। भाले से कई प्रहार कर उनकी हत्या की गई थी।
12 सितंबर को चंदपा में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
डोरीलाल के पुत्र हरिओम उपाध्याय ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने गांव के ही किशनपाल कश्यप उर्फ किस्सू को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है।
आरोपित ने दी जानकारी
उसने बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। मां की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मृत्यु हाे चुकी है। पिता की वर्ष 2010 में हादसे में मृत्यु हो गई थी। दो भाई हैं, जिनमें एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है और दूसरा राज मिस्त्री है। पहले वह एक मेडिकल स्टोर और हींग फैक्ट्री में काम करता था।
गांव के डोरीलाल मुझसे रात में खेत की रखवाली करवाते थे। उसका पैसा मुझे नहीं देते थे। शाम को बस रोटी खिला देते थे।12 सितंबर की रात को करीब एक बजे उसने डोरीलाल से रोटी मांगी तो वह गाली गलौज करने लगे। कहा कि तू सामान चोरी करता है। यहां से चला जा। इसी बात में रोष में आकर उसने बल्लम से प्रहार कर डोरीलाल की हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।