Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Crime News: शादीशुदा महिला और नाबालिग प्रेमी ने मिलकर बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव कुएं में फेंका

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:01 AM (IST)

    हाथरस के सिकंदराराऊ में एक बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पहले बच्ची के पिता ने ताई पर आरोप लगाया लेकिन जांच में पड़ोस की विवाहित महिला और उसके नाबालिग प्रेमी का नाम सामने आया। दोनों ने मिलकर बच्ची को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची पुलिस। फाइल

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सिकंदराराऊ में बुधवार को बच्ची की हत्या कर शव कुएं में फेंकने के मामले में नया मोड़ आया है। बच्ची की हत्या उसकी ताई ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह बच्ची अचानक खेलते हुए उसके घर पहुंची तो उसने महिला को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बदनामी के डर से दोनों ने गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। प्रेमी नाबालिग है। पुलिस ने दाेनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    बोरे में बंद कर कुएं में फेंका था शव, महिला और नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार

    सिकंदराराऊ के गांव मऊ निवासी श्रीकृष्ण उर्फ स्वामी की बेटी तीन सितंबर को घर के बार खेलते-खेलते गायब हो गई थी। उसका शव घर से कुछ दूरी पर कुएं में बोरे में बंद मिला था। श्रीकृष्ण का आरोप था कि उसकी भाभी (बच्ची की ताई) सोमवती उनके परिवार से जलन मानती है। उनसे बोल चाल भी नहीं है। उसी ने ही बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अगले दिन बच्ची का पिता श्रीकृष्ण बयान से पलटा। उसने भाभी पर नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची की हत्या का आरोप लगा।

    पहले पिता ने ताई पर हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया था मुकदमा

    पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी। पड़ोसियाें से बातचीत के आधार पर पुलिस शक पास के घर में रहने वाली महिला पर गया। पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। महिला ने बताया कि उसके गांव के ही एक 17 वर्षीय लड़के से तीन माह से प्रेम संबंध हो गए थे। तीन सितंबर को जब महिला के पति, सास मथुरा गए हुए थे और ससुर गांव में घूमने निकल गए थे। उसने प्रेमी को अपने घर पर मिलने के लिए बुला लिया।

    इसी दौरान बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। महिला ने बच्ची को डांटा, लेकिन वह बोलने लगी की मैं पापा को बताऊंगी। बच्ची कमरे से बाहर निकलकर जाने लगी। तभी दोनों ने बच्ची को दबोच लिया और बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी।

    महिला के हाथ पर था बच्ची के काटने का निशान

    वारदात के दौरान बच्ची ने महिला के हाथ में काट लिया था। जिसका निशान भी महिला के हाथ में बना हुआ है। इसके बाद दोनों ने घर में रखे अंगोछा को बच्ची के गले में लपेट लिया और धान के खाली बोरे में बच्ची को रेशम से बांध दिया। मौका पाकर बच्ची के शव को उसके घर से 25 मीटर की दूरी पर एक खाली पड़े कुंए में फेंक दिया।

    एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला को जेल भेजा है। उसके प्रेमी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner