Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर हादसा हुआ तो...', DM ने अफसरों से कह दी क्लियर कट बात, अब होगा सीधा एक्शन

    हाथरस में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    By yogesh kumar sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 30 May 2025 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में संबंधित अफसरों पर तय होगी जिम्मेदारी, कार्रवाई होगी

    जागरण संवाददाता, हाथरस। बार,बार कहा जा रहा है कि तेज गति से वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट अवश्य लगाएं, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें, सड़क पार करते समय यातायात नियमों का पालन करें। मगर लोग नियमों को रोजाना उल्लंघन करते नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित विभाग लापरवाह बने हैं। मगर डीएम ने सख्त लहजे में कह दिया है कि हादसे में संबंधित अफसरों पर जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई होगी। दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाही पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त, गाड़ी सीज करने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें।

    साथ ही, सड़क संकेतकों की स्पष्टता, उचित प्रकाश व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा अवरोधकों की व्यवस्था भी समयबद्ध रूप से की जाए। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

    दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाही पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त के साथ ही गाडी सीज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सघन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों तथा दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग ने करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में यदि जिले में कहीं भी सड़क दुर्घटना घटित होती हैं और उसमें किसी भी संबंधित विभाग की लापरवाही पाई जाती है तो उस विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।