Hathras News: मेले में ड्यूटी देने आए दारोगा की बाइक चाेरी, बिजली का करंट लगने से महिला अचेत
हाथरस में एसआई की बाइक चोरी हो गई। एक महिला को बिजली का करंट लगने से वह अचेत हो गई। पटाखे चलाने पर विवाद में एक महिला से मारपीट की गई। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हाथरस। कोतवाली सहपऊ में बृजेंद्र सिंह एसआइ के पद पर तैनात हैं। इनकी ड्यूटी मेला श्रीदाऊजी महाराज में रात में लगी है। वह मेला श्री दाऊजी महाराज में रात को ड्यूटी पर आए थे।
उन्होंने अपनी बाइक दीवानी परिसर में बार एसोशियेशन हाल के सामने कैंटीन के पास लाक लगाकर खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो बाइक मौके पर नहीं मिली। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम हाथरस को दी गई।
बाइक को पुलिस ने आसपास काफी तलाश भी किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दारोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस बाइक की तलाश में जुटी है।
बिजली का करंट लगने से महिला अचेत
हाथरस गेट क्षेत्र के गांव संगीला में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइन घरों के सामने से गुजर रही थी। इस लाइन में छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, जिनसे घरों में बिजली की लाइन जा रही थी।
गीता पत्नी अशोक कुमार अपने घर की ऊपरी मंजिल में लोहे की सरिया से काम कर रही थीं, तभी सरिया का एक हिस्सा 11 हजार वोल्ट की लाइन से लग गया। इससे गीता को करंट लग गया और वह अचेत होकर गिर गईं। गीता को करंट लगते ही स्वजन घबरा गए और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग गीता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
पटाखे चलाने का विरोध करने पर मारपीट
थाना हाथरस गेट के मोहल्ला कैलाश नगर कुछ युवकों द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे। इस बात को लेकर अन्य युवकों में कहासुनी हो गई। जिसका एक परिवार ने विरोध किया।
आरोप है कि इस बात से गुस्साए आरोपितों ने पहले तो घर पर पथराव किया और फिर दरवाजा खुलने पर एक महिला को गली में खींच कर जमीन पर गिरा कर बुरी तरह से पीटा। उसे बचाने आए पति के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की।
घायल अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच के बाद तीन का शांति भंग में चालान कर दिया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी
एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित रवेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं। हालांकि, जमानत पर रिहा होने के बाद से आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है।
चंदपा के कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट और फरार होने का घोषणा पत्र जारी किया गया है। पुलिस ने आरोपित के सभी ठिकानों पर दबिश दे दी है, लेकिन वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ है। अगर वह जल्द ही हाजिर नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।