Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Road Accident: मोपेड-बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, दो युवकों की मौत

    हाथरस में मोपेड और बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश और मोहम्मद चांद के रूप में हुई है। आकाश मोपेड से इगलास से अपने गांव जा रहा था जबकि मोहम्मद चांद बाइक से। टक्कर इतनी भीषण थी कि आकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं मोहम्मद चांद ने अस्पताल जाते समय रास्ते में।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। इगलास रोड पर गांव टुकसान के पास मोपेड और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान आकाश निवासी गांव हाजीपुर और मोहम्मद चांद निवासी मोहल्ला कैलाश नगर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश मोपेड से इगलास से अपने गांव की तरफ जा रहा था, जबकि मोहम्मद चांद बाइक से जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मोहम्मद चांद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अलीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

    नोट -इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।