Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Accident: मैक्स और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में जीजा-साले की मौत, मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर हादसा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    Hathras Accident मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर मैक्स और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में जीजा-साले की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान दीपक और विष्णु के रूप में हुई है। कार में सवार तीसरा युवक अनस गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैक्स चालक फरार है।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियां और मौके पर पहुंची पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन के मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर मैक्स और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर में जीजा-साले की मृत्यु हो गई। हादसे में 25 वर्षीय दीपक और 24 वर्षीय विष्णु की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार तीसरा युवक अनस गंभीर रूप से घायल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्स का चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, एसडी सदर राजबहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अनस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मृतकों में ये शामिल

    मृतक दीपक हाथरस के ओडपुरा मोहल्ले का रहने वाला था, जबकि विष्णु चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाना का निवासी था। अनस रुक्मणी नगर का रहने वाला है। तीनों युवक हाथरस से सिकंदराराऊ जा रहे थे। विष्णु अपनी बहन को लेने जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।