Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hathras: यूपी के हाथरस में सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी मैजिक और कैंटर में भिड़ंत; 2 की मौत व 16 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:27 AM (IST)

    बरेली-मथुरा राजमार्ग ओढ़पुरा के निकट गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं की मैजिक लोडर और कैंटर में भिड़ंत हो गई। भीषण भिड़ंत में मैजिक लोडर व कैंटर में सवार कई लोग घायल हो गए। घायल बुरी तरह से वाहनों में फंस गए।

    Hero Image
    यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी मैजिक और कैंटर में भिड़ंत; 2 की मौत व 16 घायल

    जागरण संवाददाता, हाथरस: बरेली-मथुरा राजमार्ग ओढ़पुरा के निकट गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं की मैजिक लोडर और कैंटर में भिड़ंत हो गई। भीषण भिड़ंत में मैजिक लोडर व कैंटर में सवार कई लोग घायल हो गए। घायल बुरी तरह से वाहनों में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल 16 लोगों का उपचार किया गया।

    चंदपा के गांव को कुम्हरई निवासी कुछ लोग रिश्तेदारों के साथ मैजिक लोडर से राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह सभी लोग वापस लौट रहे थे। तभी मथुरा-बरेली राजमार्ग ओढ़पुरा के निकट मथुरा की ओर जा रही कैंटर की श्रद्धालुओं से भरे मैजिक लोडर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

    हादसे के बाद पलटी मैजिक

    हादसे के बाद मैजिक लोडर पलट गई और उसमें सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अतिशीघ्र जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शांति देवी पत्नी केशव चौहान निवासी कुम्हरई और अंगूरी देवी पत्नी धर्म सिंह निवासी नौगांव थाना छाता मथुरा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों का उपचार कराया गया।

    वहीं, गंभीर रूप से घायल एक महिला और युवक को अलीगढ़ व आगरा रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। यहां पर काफी लोगों की भीड़ लग गई।

    घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस तक हादसे के बाद काफी चीख-पुकार मची रही। एसपी देवेश कुमार पांडेय भी घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

    हादसे में यह हुए घायल

    ममता पत्नी रवि, मोहित, गायत्री पत्नी रमेश, आरती पत्नी जीतू, अजय, प्रेम सिंह, भारती पुत्री रमेश, अंजू पुत्री केशव, कविता पत्नी मोहित, सुनीता पत्नी प्रेम सिंह, रमेश, जसवंत, जीतू निवासी गांव कुम्हरई, गोपाल, अंकुश निवासी नौगांव थाना छाता मथुरा और मंजू पत्नी अशोका निवासी गोलपुर थाना जमुनापार मथुरा हादसे में घायल हो गए।