Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.5 करोड़ के टर्नओवर में 62 लाख रुपये दूध का करमुक्त कारोबार... लक्ष्मी पन्ना पेड़ा की 3 दुकानों पर GST का छापा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    हाथरस में लक्ष्मी पन्ना पेड़े वालों की तीनों दुकानों पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। प्रारंभिक जांच में कर चोरी का पता चला है जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ के टर्नओवर में 62 लाख रुपये का दूध कारोबार करमुक्त दिखाया गया। टीम ने दुकानों से लेखा दस्तावेज जब्त किए और दुकान के मालिक का बयान दर्ज किया। जांच के बाद जीएसटी विभाग नोटिस जारी करेगा।

    Hero Image
    लक्ष्मी पन्ना पेड़े वालों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का छापा।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। शहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेता लक्ष्मी पन्ना पेड़े वालों की तीनों दुकानों पर राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा की टीम ने छापेमारी की। कई घंटे तक चली इस जांच के बाद टीम तीनों दुकानों से लेखा दस्तावेज, स्टाक संबंधी कागजात ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच मे दुकानों पर बिक्री में कर चोरी की बात सामने आई है। करीब डेढ़ करोड़ के टर्न ओवर में 62 लाख के रुपये का दूध कारोबार करमुक्त दर्शाया गया है। टीम ने दुकान स्वामी के बयान दर्ज किए हैं। दूध कारोबार की आड़ में मिठाई के कारोबार की बात भी सामने आ रही है। जांच के बाद जीएसटी विभाग से दुकान स्वामी को नोटिस भेजा जाएगा।

    सासनी गेट, मथुरा रोड और अलीगढ़ रोड स्थित दुकानों पर पहुंची टीम

    राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा के अधिकरियों ने गोपनीय सूचना पर शुक्रवार को लक्ष्मी पन्ना पेड़े वालों के यहां छापामार कार्रवाई की। टीम ने सासनीगेट स्थित दुकान, मुथरा रोड स्थित उसकी ब्रांच पर चेकिंग की। अलीगढ़ रोड स्थित इसी नाम की दुकान स्वामी रामेश्वर दयाल की पत्नी के नाम से है। तीनों दुकानों पर टीम ने कई घंटे चेकिंग की। वहां का लेखा−जोखा दिया। मिठाई बिक्री के बिल और रिकॉर्ड को देखा। स्टाक को चेक किया।

    बिना बिल के की जा रही थी बिक्री

    ज्यादातर मिठाई की बिक्री बिना बिल के की जा रही थी। दुकान स्वामी ने एक इलेक्ट्रॉनिक इनवाइस मशीन भी दिखाई जो कि धूल फांक रही थी। इससे साफ था कि महीनों से इस मशीन से कोई बिल नहीं काटा गया है। टीम ने वहां पाया कि दुकान का टर्नओवर करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। इसमें करीब 62 लाख रुपये दूध बिक्री को दिखाया गया है जो कि कर मुक्त है।

    बिक्री दास्तावेज, स्टाक का रिकॉर्ड ले गई टीम, जांच के बाद दिया जाएगा नोटिस

    जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मिठाई, समोसा व खानपान की अधिकांश वस्तुओं की खरीद और बिक्री बिना बिल के नगद भुगतान से की जाती थी। कच्चे माल में चीनी, मैदा, दूध, बेसन, मेवा, मसाले आदि सामान बिना बिलिंग के खरीदे गए हैं। इनसे निर्मित मिठाई और नमकीन खानपान की चीजें भी बिना बिल के बेची जा रही थीं।

    फर्म स्वामी रामेश्वर दयाल शर्मा का कहना है कि उनके भतीजे की शिकायत पर टीम आई थी। टीम द्वारा गलत व्यवहार का आरोप लगाया है।

    तीनों दुकानों पर चैकिंग में मिष्ठान और स्टाक को नोट किया गया है। लेखा रिकॉर्ड को सील कर दिया है। दुकान स्वामी के बयान भी दर्ज किए हैं। जांच के बाद नोटिस और समन देकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। - दीपक कुमार, उपायुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, मथुरा।