Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ई वे बिल के ले जा रहे थे माल, 3.5 लाख वसूले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 01:50 AM (IST)

    सरसों की खल पैकेजिग मैटेरियल व बचों के डाइपर ले जा रहीं तीन गाड़ियां शासन ने दिए हैं चेकिग अभियान चलाने के निर्देश।

    Hero Image
    बिना ई वे बिल के ले जा रहे थे माल, 3.5 लाख वसूले

    जासं, हाथरस : लंबे समय के बाद वाणिज्य कर विभाग का सचल दल सक्रिय हो गया है। सचल दल इकाई ने बिना ई वे बिल के तीन गाड़ियों में माल पकड़ा है। इन गाड़ियों से 3.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस जिले की सीमा से सरसों की खल, पैकेजिग मैटेरियल व बच्चों के डाइपर लेकर गुजर रहीं तीन गाड़ियों को सचल दल की इकाई ने पिछले दिनों पकड़ा था। इन गाड़ियों के चालकों से कागज मांगे तो वे ई वे बिल नहीं दिखा सके। इन गाड़ियों को वहां से पकड़कर लाया गया और मूल्यांकन कराने के बाद 3.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इससे पहले पान मसाला की गाड़ी पर बिना ई वे बिल के माल ले जाने पर 19.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया था। असिस्टेंट कमिश्नर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से चेकिग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में 13 अगस्त को आदेश जारी हुए हैं। उसी के तहत वाहनों की चेकिग की जा रही है। पान मसाला के अलावा आयरन स्क्रैप की गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है। कोरोना काल में बंद थी चेकिग

    कोरोना काल का असर होने के कारण विभाग की सचल दल इकाई की ओर से चेकिग नहीं की जा रही थी। इस बीच सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव कुमार यादव प्रोन्नत होकर बनारस चले गए। उसके बाद से अतिरिक्त चार्ज असिस्टेंट कमिश्नर उमेश कुमार सिंह पर आ गया था। तब से सचल दल में स्थायी नियुक्ति का अफसरों को शासन के निर्देशों का इंतजार था। हाथरस से ट्रांसपोर्ट कंपनियों के अलावा जीटी रोड, मथुरा-बरेली रोड व अलीगढ़-आगरा रोड पर दूसरे प्रांतों का माल जनपद की सीमा से होकर गुजरता है।