अनलाक के बाद सोने के नखरे शुरू
50 हजार से ऊपर पहुंचा भाव दीपावली तक और बढे़गा उतार-चढ़ाव से निवेशकों में दिखी बेचैनी हिम्मत न हारें।

जासं, हाथरस : अनलाक के बाद सोने ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं। उतार-चढ़ाव की वजह आयात कम और मांग अधिक बताई जा रही है। भाव में इस उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों में बेचैनी है। निवेशकों और अन्य खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि आने वाले समय में सोने के भाव और उछलेंगे।
अब तक की स्थिति : पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर चल रही थी तब सोने के भाव 57 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। कहा जा रहा था कि सोने के बाजार में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में भाव गिरते रहे और 46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। इसके बाद फिर दाम बढ़ना शुरू हुआ। 48 से 49 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। अब एक बार फिर सोने के भाव 50 हजार रुपये के आसपास चल रहे हैं।
मांग अधिक और आवक कम : सहालग का सीजन देखते हुए सोने की मांग अधिक है। वहीं जानकार बताते हैं कि विदेशों से सोने का आयात कम हो रहा है। इसके कारण सोने के दाम कभी बढ़ रहे हैं तो कभी कम हो जाते हैं। दीपावली के आसपास सोने के भाव और बढ़ने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि कोरोना से राहत के बाद त्योहारी और सहालग का सीजन फिर शुरू होने पर मांग और जोर पकड़ेगी। इससे बाजार में और मजबूती आएगी। इस वजह से सोने में निवेश कर मुनाफा कमाने वालों के लिए राहत रहेगी। वर्जन
विदेशों से सोने की आवक कम हो रही है। पिछले कई दिनों से सोने के भाव 50 हजार के आसपास चल रहे हैं। अभी अस्थिरता का माहौल चल रहा है।
गोपाल सिघल, सराफ बाजार की चाल लगातार बदल रही है। कोरोना काल का भी असर पड़ा है। दूसरी लहर से राहत के बाद आने वाले समय में बाजार और मजबूती से उभरेगा।
दीपक वशिष्ठ, शेयर कारोबारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।