Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीर्वाद नहीं लिख पाई महिला लाभार्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 01:34 AM (IST)

    विश्व कर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत इंटरव्यू बाद मिलेगी टूल किट दर्जी बनीं महिलाएं पाएंगी ट्रेनिग बैंकों से कर्ज लेकर करेंगी रोजगार ...और पढ़ें

    Hero Image
    आशीर्वाद नहीं लिख पाई महिला लाभार्थी

    जागरण संवाददाता, हाथरस : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद में विभिन्न रोजगार के लिए जिला उद्योग केंद्र अलीगढ़ रोड पर इंटरव्यू लिए गए। इस दौरान तमाम महिला लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी। एक-एक कर लाभार्थियों का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान एक लाभार्थी आशीर्वाद नहीं लिख सकी तो दूसरी 49 नहीं लिख पाई। इसी तरह एक लाभार्थी हरा रंग किन-किन रंगों से बनता है, इसका जवाब देने में नाकाम रही। इंटरव्यू के बाद महिला लाभार्थियों की पांच दिवसीय ट्रेनिग जल्द ही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र पर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे से ही दर्जी का आवेदन करने वाली महिलाओं की भीड़ साक्षात्कार देने आ गई। लाभार्थियों ने पहले अपने नाम सूची में देखे। करीब 400 महिला लाभार्थियों ने एक-एक कर इंटरव्यू दिए। सभी से अलग अलग सवाल पूछे गए। टूल किट बांटी

    कलक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर हरीशंकर माहौर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत जनपद में चयनित विभिन्न रोजगारों से संबंधित 135 प्रशिक्षण प्राप्त पात्र लाभार्थियों को ट्रेड टूलकिट वितरित किये। जिसमें दर्जी के 35, नाई के 25, बढ़ई के 25, राज मिस्त्री के 25, हलवाई के 25 तथा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना में 15 प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट दिए गए।

    कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवा दे रहे

    जासं, हाथरस : आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विधिक सेवा दिवस पर जेपी लॉ डिग्री कालेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। अपर सिविल जज इंद्रेश की अध्यक्षता में जज जीशान मेहंदी, जिला महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम व रामाशंकर सारस्वत, किशोर कुमार शर्मा, वेदप्रकाश, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार, सुखवीर सिंह, नरेश कुमार सारस्वत व शिव कुमार शर्मा एवं हरीश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

    अपर सिविल जज इंद्रेश ने बताया कि कानूनी प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने के लिए हर साल नौ नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना एवं लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है, जिसके वे हकदार हैं। शिविर का संचालन किशोर कुमार शर्मा ने किया।