ससुर करता था छेड़छाड़ और पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, यूपी के हाथरस में महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
Hathras Crime हाथरस में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है जिसमें विवाहिता ने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक अन्य घटना में अलीगढ़ के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके अतिरिक्त मारपीट की एक घटना में भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

संवाद सूत्र, हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ के एक गांव निवासी ने महिला थाना में लिखित शिकायत की है। बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 20 अप्रैल 2018 में 20 लाख रुपये खर्च कर अंकित पुत्र आदेश निवासी गांव लोधामई थाना मिरहची एटा के साथ की थी।
शादी में दान दहेज से उसकी बेटी के पति अंकित, सास, ससुर आदेश और सौतेली सास , देवर श्रृषि खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये और की मांग करने करते हुए आये दिन शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते थे और बेटी का पति उससे अप्राकृतिक संबंध बनाता था।
उसकी सास बेटी को ससुर के साथ अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनबाने के लिए मजबूर करती थी । ससुर बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। विरोध करने पर सभी लोग एकराय होकर मारपीट गाली गलौज करते थे। उसने कई बार उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह छह जनवरी उसके गांव से पहले जीटी रोड पर छोड़ गए।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु
अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव कनौरा निवासी बजरंगी हाथरस में किसी कार्य के लिए आया था। सोमवार की सुबह ओढ़पुरा के निकट रेलवे लाइन को पार कर रहा था, तभी मथुरा की ओर से ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने पर उसकी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। इधर, हादसे की सूचना पर स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
मारपीट के मामले में मुकदमा
थाना चंदपा के गांव नगला कल्लू निवासी रिजवाना पत्नी नौसाद ने कोतवाली में शिकायत की है। बताया कि उसके पड़ोसी शाहरुख खान ने 16 अप्रैल को बिना बजह उसके और उसके बेटे मुसाहिद के साथ मारपीट की, बचाने आए पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव के काफी लोग आ गए । उनको आता देख वह वहां से भाग गया । चंदपा कोतवाली पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।