Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में कार और मैक्स की जोरदार टक्कर, स्विफ्ट डिजायर में बैठे जीजा-साले की दर्दनाक मौत और चालक गंभीर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:22 AM (IST)

    हाथरस में मथुरा-बरेली हाईवे पर कैलोरा गांव के पास मैक्स लोडर और कार की टक्कर में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु अपनी बहन को लेने सिकंदराराऊ जा रहा था। दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुई क्योंकि गलत साइड का आवागमन खुला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कार व मैक्स की भिड़ंत में जीजा-साले की मृत्यु। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, हाथरस। मथुरा-बरेली नवनिर्मित हाइवे पर गांव कैलोरा के निकट रविवार दोपहर को मैक्स लोडर व स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने की भिड़ंत में जीजा-साले की मृत्यु हो गई। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार युवक हाथरस से बहन को बुलाने के लिए सिकंदराराऊ जा रहा था। हादसे के बाद दोनों के स्वजन में मातम छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्स चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हाथरस के जलेसर रोड नगला मियां निवासी विष्णु अपनी बहन को सिकंदराराऊ के गांव नारई से बुलाने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार से लेने के लिए जा रहा था। विष्णु के साथ उसका जीजा दीपक निवासी ओढ़पुरा भी था।

    विष्णु ने मधुगढ़ी के रहने वाले अनस की गाड़ी को किराए पर बुक किया था। अनस गाड़ी चला रहा था। मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव कैलोरा के निकट दोपहर एक बजे सामने से आ मैक्स पिकअप लोडर से कार की आमने-सामने की भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

    इस दुर्घटना में 25 वर्षीय विष्णु और 26 वर्षीय दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। लोगों व पुलिस की मदद से दोनों शवों व घायल अनस को जिला अस्पताल भिजवाया। टक्कर के बाद मैक्स लोडर भी पलट गई। चालक फरार हो गया।

    यहां से अनस को गंभीर हालत में उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। दुघर्टना की सूचना मिलते ही स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए। शवों को देख कर रोते-बिलखते नजर आए। हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी अशोक कुमार, सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण, एसडीएम सदर राजबहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

    एनएसएचआई की लापरवाही जान पर पड़ी भारी

    मथुरा-बरेली नवनिर्मित हाइवे मेंडू से वाहनपुर तक कुछ दिन पहले ही चालू हुआ है। अब तक हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जाने वाले वाहन मेंडू भैरो मंदिर को पार कर हाइवे पर चढ़ते थे। यहां से करीब 700 मीटर विपरीत साइड पर चलकर पुराने हाइवे से सिकंदराराऊ निकल जाते थे। अब नया हाइवे चालू हो गया है।

    इसके लिए नियमानुसार सिकंदराराऊ की ओर जाने वाले वाहनों को भैरो मंदिर से पहले वायीं ओर शेखूपुर अजीत को जाने वाले रोड पर अंडर पास के बाद सर्विस रोड से हाइवे पर चढ़ाना चाहिए। इससे वाहन सिकंदराराऊ की ओर सही साइड पर जा सकेंगे।

    एनएचएआई ने नया हाइवे चालू तो कर दिया, लेकिन सिकंदराराऊ जाने के लिए गलत साडइ वाला आवागमन बंद नहीं किया है। इसी के चलते कार हाहवे पर गलत साडड चल रही थी और सामने से आ रही मैक्स से इसकी टक्कर हो गई।

    मैक्स और कार की भिड़ंत में कार सवार दो की मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक मैक्स को छोड़कर मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेएस अस्थाना, सीओ सिकंदराराऊ।