Hathras News: 6 घंटे 54 गांवों की सप्लाई रही बंद, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की बिजलीघर में तालाबंदी
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सादाबाद में संविदा कर्मी को मुआवजा न मिलने पर बिजलीघर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। चार महीने पहले हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय कन्हैया कुमार नामक कर्मी झुलस गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। किसान नेताओं ने मुआवजे की तत्काल मांग की है। अधिकारियों ने दो दिन में मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
संसू, जागरण, सादाबाद। चार महीने पहले हाई टेंशन लाइन पर काम करते समय झुलसे संविदा कर्मी को मुआवजा न मिलने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की। बिसावर के बिजलीघर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इससे क्षेत्र के 54 गांवों की सप्लाई छह घंटे बंद रही।
ग्राम छोटा समरा निवासी कन्हैया कुमार बिसावर बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था। लगभग चार महीने पहले एक हाइट टेंशन लाइन पर काम करते समय उसे करंट लगा और जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। थी कर्मचारियों तथा उसके भाई द्वारा उसे उपचार के लिए आगरा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर नोएडा भर्ती रहा।
किसान नेताओं ने संविदा कर्मी को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
चिकित्सकों द्वारा कन्हैया कुमार की जान तो बचा ली लेकिन हाथ-पैरों को गंवा बैठा। उपचार के बाद उसका परिवार आर्थिक रूप से लाचार हो गया। कंपनी द्वारा उसे दिए जाने वाला मुआवजा विद्युत अधिकारियों को दे दिया गया। विद्युत अधिकारियों द्वारा उक्त मुआवजा राशि अभी तक कन्हैया कुमार को नहीं पहुंचाई गई। यह जानकारी जब भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को हुई तो वह मंगलवार को गांव के किसान एवं कन्हैया के घर परिवार के लोगों के साथ बिसावर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।
बिजलीघर पर लगा दिया ताला
इससे पूर्व बिसावर बिजली की आपूर्ति को बंद करके बिजली घर पर तालाबंदी कर दी। किसान नेताओं की मांग है कि जो पैसा विद्युत अधिकारियों पर मुआवजा के रूप में आ चुका है उसे कन्हैया कुमार तथा उसके परिवार को तत्काल दिया जाए। शाम को करीब पांच बजे अधिशासी अभियंता अमित कुमार से वीडियो काल पर बात की। दो दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। शाम को पांच बजे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ये रहे धरना में शामिल
धरने में विक्रम सिंह वर्मा, बिजेंद्र चौधरी, चंद्रेश सिंह, ईशान चौधरी, श्रीराम चौधरी, उदय पाल, श्यामवीर फौजदार, जगपाल चौधरी, सुभाष चौधरी, सचिन चौधरी, बलजोर, पीड़ित कन्हैया, पीड़ित पिता सुरेश सिंह, महावीर सिंह प्रधानाचार्य, सत्यवीर, छत्रपाल, राजेंद्र, नवाब सिंह, नवाब सिंह चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
इधर प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि सुबह 11 बजे जब बिजली घर पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ तो अवर अभियंता द्वारा विद्युत आपूर्ति को बंद कर बिजली घर पर तालाबंदी कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।