Hathras News: किसान की वल्लम से कूच कर नृशंस हत्या, मौके पर पहुंचे एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा
हाथरस के केवलगढ़ी गांव में एक बुजुर्ग किसान डोरीलाल उपाध्याय की वल्लम से कूच कर हत्या कर दी गई। वह हर रोज की तरह नलकूप पर सोने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला जिसके पास खून से सना वल्लम बरामद हुआ। शरीर पर गहरे जख्मों के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हाथरस। चंदपा के गांव केवलगढ़ी में बुजुर्ग किसान की वल्लम से कूच कर हत्या कर दी गई। डोरीलाल उपाध्याय प्रतिदिन की तरह नलकूप पर सोने गए थे। उनका बेटा उन्हें रात में बाइक से नलकूप तक छोड़ने गया था।
मृतक के शरीर पर मिले गहरे जख्मों के निशान
शनिवार की सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला, जिसके पास रक्त से सना वल्लम भी बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे एसपी
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।