Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादाबाद में पकड़ी नकली देसी घी की फैक्ट्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 02:39 AM (IST)

    एफडीए ने छापेमारी कर पकड़ी कारस्तानी नामचीन कंपनियों के नाम से करते थे सप्लाई मौके से रिफाइंड वनस्पति घी एसेंस पैकिग मशीन आदि बरामद पांच नमूने लेकर जांच को भेजे गए।

    सादाबाद में पकड़ी नकली देसी घी की फैक्ट्री

    संसू, हाथरस : खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने रविवार को सादाबाद कोतवाली के पास संचालित देसी घी की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से नकली देसी घी बनाकर नामचीन कंपनियों के नाम से पैकिग किया जा रहा था। टीम ने मौके से वनस्पति घी, रिफाइंड, एसेंस, पैकिग मशीन, गैस सिलेंडर व नामचीन कपंनियों के रैपर व पाउच आदि बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह ने बताया कि सादाबाद के तहसील मार्ग पर एक बंद मकान में नकली देसी घी बनाने का कारखाना संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर एफडीए टीम ने छापामार कार्रवाई की। यह कारोबार सौरभ अग्रवाल निवासी सादाबाद संचालित कर रहे थे। टीम ने मौके से दो टिन रिफाइंड, तीन टिन वनस्पति घी, एक बोतल देसी घी बनाने का एसेंस, गैस सिलेंडर, घी पैक करने की मशीन बरामद की। इसके अलावा अमूल के नाम से पैक देसी घी के 21 पैकेट आधा किलो वजन के, एक पैकेट एक किलो, मधुसूदन ब्रांड के आठ पैकेट एक किलो के, पारस ब्रांड का एक टिन घी बरामद किया गया। फैक्ट्री संचालक को बुलाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वह मौके पर नही आया। संचालक के पिता मौके पर पहुंचे थे लेकिन सीने में दर्द का बहाना बनाकर वहां से निकल गए। इस मामले की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्रा भी मौके पर पहुंच गए। टीम ने नकली घी बनाने के सामान मिलने वाले स्थान को पूरी तरह से सील कर दिया है।

    इन कंपनियां के पाउच : टीम को मौके पर अमूल, पारस, मधुसूदन, आनंदा कृष्णा ब्रांड के घी पैक करने के पाउच मिले हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अमूल, मधुसूदन, पारस ब्रांड के घी के अलावा रिफाइंड व वनस्पति घी के कुल पांच नमूने लिए हैं। कई साल से चल रहा था कार्य

    नकली देसी घी बनाने का यह कार्य कई साल से चल रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक नहीं हो पाई। यहां तैयार माल कस्बे के अलावा गांव देहात के कई स्थानों पर होता रहा है। दूध व मावा के तीन नमूने लिए

    हाथरस : खाद्य विभाग की टीम ने इतवार को भी अभियान चलाकर तीन जगह नमूने लिए। इनमें बौहरे वालीदेवी मंदिर के पास से जाकिर निवासी धातरा खुर्द से दूध, लाडपुर के मिठाई विक्रेता विनोद की दुकान से मावा व रुद्रपुर के अजय कुमार से दूध का नमूना लेकर जांच को भेजा है। कम लागत, मुनाफा अधिक और सेहत से खिलवाड़

    हाथरस : ऐसा नहीं है कि रविवार को सादाबाद में नकली घी का जखीरा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया हो। जिले के विभिन्न स्थानों पर नकली घी का काम चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। एफडीए की कार्रवाई भी तब होती है जब कोई शिकायत पहुंचती है। कहीं न कहीं सिस्टम की संलिप्तता भी इस खेल को बढ़ावा दे रही है। कम लागत पर ज्यादा मुनाफा

    नकली घी बनाने के लिए रिफाइंड, डालडा और एसेंस का प्रयोग किया जाता है। कम लागत में देसी घी की तैयार कर ज्यादा मुनाफा में बिकता है। गांवों व कस्बों के दुकानदार ज्यादा कमीशन के चक्कर में यही नकली माल बेचने में जुटे रहते हैं। पूर्व में भी पकड़ा जा

    चुका है नकली घी

    नकली घी बनाने के कार्य में संलिप्त लोगों को कार्रवाई का डर नहीं रहता। पूर्व में नकली घी बनाने वाले लोगों पर तगड़ी कार्रवाई हो चुकी है। शहर में ही जामा मस्जिद चौराहा, श्यामकुंज, तबेला गली सहित कई स्थानों पर नकली घी का काम पकड़ा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस कार्य पर रोक नहीं लग पा रही। इनका कहना है

    नकली घी बनाने की सूचना पर कार्रवाई तय की गई है। अभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    -हरींद्र सिंह राना, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी।