Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलकूद में ओवरऑल चैंपियन बना डायट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 01:04 AM (IST)

    आरपीएम कॉलेज के मैदान पर विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

    खेलकूद में ओवरऑल चैंपियन बना डायट

    संवाद सहयोगी, हाथरस : आरपीएम कॉलेज के मैदान पर चल रहीं डीएलएड प्रशिक्षुओं की खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन भी कुछ खेल प्रतियोगिताएं हुईं। ओवरऑल चैंपियन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की टीम रही। विजेता व उपविजेता पुरस्कार देकर सम्मानित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को डीएलएड कालेजों के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता आरपीएम कॉलेज के मैदान पर शुरू हुई थी। शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीडीओ अवधेश कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. ब्रजेश कुमार राठौर, आरपीएम महाविद्यालय के संरक्षक उमाशंकर शर्मा मौजूद थे। सर्वाधिक प्रतियोगिताएं डायट के खिलाड़ियों ने जीती। प्रथम स्थान पर डायट हाथरस, द्वितीय स्थान पर आरपीएम महाविद्यालय और तीसरे स्थान पर मां रामवती महाविद्यालय रहा। करीब 500 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

    यह रहे उपस्थित : समापन समारोह में भाजपा नेता अविन शर्मा, डायट प्राचार्या ऋचा गुप्ता, सुधीर कुमार, कुलदीप सिंह, अतुल वर्मा, मुलायम सिंह, बलवीर सिंह, नीलम दिनकर, अमित कुमार राय, राजकिशोर, मुकेश यादव, संजीव भारती आदि मौजूद रहे। अंतिम दिन के परिणाम

    बालक वर्ग डिस्कस थ्रो में मां रामवती महाविद्यालय के नवीन उपाध्याय प्रथम, डायट के अंगद कुमार द्वितीय व आरपीएम के नितिन निमेश तृतीय रहे। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में डायट के सूरज सिंह प्रथम, माया संस्थान के नितेश द्वितीय व डायट के मिथलेश तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में माया संस्थान के नितेश कुमार प्रथम, डायट के मिथिलेश कुमार द्वितीय व मां रामवती महाविद्यालय के धीरज कुमार तृतीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग में मां रामवती महाविद्यालय की टीम प्रथम व डायट की टीम द्वितीय रही। वालीबॉल बालक वर्ग में डायट की टीम प्रथम व माया संस्थान की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में डायट की प्रतिभा चौधरी प्रथम, मां रामवती महाविद्यालय की अर्चना यादव द्वितीय और डायट की निशा उपाध्याय तृतीय रही।

    सेंट फ्रांसिस में खेल प्रतिभाएं सम्मानित

    संस, हाथरस : सेंट फ्रॉसिस इंटर कॉलेज में शनिवार को सदन प्रतियोगिताओ खेल व साहित्यिक गतिविधियों का समापन हुआ। प्रधानाचार्य फादर डॉ.राबर्ट वर्गिस ने चारों सदनों व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चारों सदनों के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वालों को शील्ड व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रथम स्थान लाल सदन, द्वितीय नीला सदन, तृतीय पीला सदन व चतुर्थ स्थान पर हरा सदन रहा। 'स्पो‌र्ट्स मैन ऑफ द ईयर' दिवाकर सिंह कक्षा 11 तथा स्पो‌र्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर' काजल सिंह कक्षा 12वीं को मिला। उनको शील्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। काजल ने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर दो सौ मीटर रेस में भाग लिया तथा दिवाकर ने डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ जाकर खेला। स्पो‌र्ट्स मोटिवेशनल अवार्ड 11वीं की अमृता सिह, एवलिन रिया बिजु कक्षा दस को भी शील्ड व प्रमाणपत्र दिया गया।