Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: हाइटेंशन लाइन से टकराई श्रद्धालुओं की बस, एक की मौत और दो गंभीर; मंदिर दर्शन से लौट रहे थे

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 03:11 PM (IST)

    हाथरस के सादाबाद में एक दुखद घटना घटी जहां वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। इस दुर्घटना में लगभग कुछ श्रद्धालु करेंट की चपेट में आ गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। करंट लगने से एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    हाइटेंशन लाइन से टकराई बस श्रद्धालुओं से भरी बस। पहुंची पुलिस के अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सादाबाद स्थित मथुरा अड्डा प्राइवेट बस स्टैंड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। एक प्राइवेट बस में करंट आ जाने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग करंट की चपेट में आ गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक दर्शनार्थी संजय निवासी कजरौठी की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जबकि मीना देवी पत्नी रुस्तम सिंह निवासी कासिमपुर बल्देव मथुरा और देवेंद्र पुत्र अशोक निवासी मई झुलस गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

    हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम संजय कुमार और प्रभारी कोतवाल योगेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। विधायक प्रदीप चौधरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और हादसे की जानकारी ली।

    ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय भी बस अड्डे पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। बस 10 दिन के टूर से लौट रही थी, जिसमें श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे। जब बस मथुरा अड्डा प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंची, तभी अचानक करंट आ जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।