Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में डांडिया नृत्य की धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 06:20 AM (IST)

    शोभायात्रा शुरू होने के बाद पहुंचे राज्यमंत्री कपिलदेव सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस भव्य आयोजन अनूठी झांकियों के साथ कथकली व ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में डांडिया नृत्य की धूम

    संवाद सहयोगी, हाथरस : महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा रविवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। अंगूमल धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा व पूजा-अर्चना के साथ जोशीला स्वागत किया गया। इसमें शामिल केरल की कथकली और मथुरा का डांडियां नृत्य शोभायात्रा को चार चांद लगा रहे थे। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की मगर वे शोभायात्रा के मध्य में पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला से किया गया। यहां सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां का दौर चल रहा था। शाम को करीब 6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। यहां अग्रवाल समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे के गले में पट्टिका डालकर स्वागत किया। वहां नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शोभायात्रा में गणेश, दुर्गा, काली, साईंबाबा आदि की एक दर्जन से अधिक झांकियों के साथ संगीत की धुन मंत्रमुग्ध कर रही थी। चार बैंड दल की धुनों पर लोग झूमते-नाचते और महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा के बीच में पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्घाटन की औपचारिकता निभाई। जयंती संयोजक विवेक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, शरद कुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, संजय टालीवाल, गौरव अग्रवाल आदि ने मंत्री का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। यह शोभायात्रा चूना वाला डंडा होती हुई चामणगेट, नयागंज, मोती बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, नजिहाई, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला ग्राउण्ड, गुड़हाई आदि बाजारों से होती हुई अंगूमल धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। केरल व मथुरा की नृत्य मंडली

    मुख्य आकर्षण केरल की कथकली व मथुरा का डांडिया रहा। राधाकृष्ण के स्वरूपों में डांडिया करते स्वरूपों में नजीबाबाद (बिजनौर) के कलाकारों का नृत्य शोभायात्रा की भव्यता को और बड़ा रहा था। इसके अलावा मेरठ के नरेंद्र, रवेंद्र, विशाल व दीपक द्वारा किया गया केरल का कथकली समूह नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। पति-पत्नी बने अग्रसेन व महारानी

    शोभायात्रा में मुख्य पात्र महाराजा अग्रसेन व उनकी पत्नी माधवी के स्वरूपों को मथुरा से आए मनोज दीक्षित ने सुंदर श्रृंगार कर सजाया। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप में पति-पत्नी दीपक अग्रवाल व उनकी पत्नी खुशबू अग्रवाल थीं। मन को भाए नागकन्या व राजकुमार

    शोभायात्रा में 18-18 घोड़ों पर नागकन्या व राजकुमार के वेश में अग्रकुल के बच्चे सभी का मन मोह रहे थे। इसके लिए घोड़ों पर बैठने की ट्रेनिग बच्चों पहले से दी जा रही थी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

    शोभायात्रा बिना किसी व्यवधान व शांति से शहर से गुजरे, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए थे। इसमें दो दर्जन दारोगा, दो दर्जन हेड कांस्टेबिल, चार दर्जन सिपाहियों के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी साथ चल रही थी। शहर में शोभायात्रा के मार्ग के सभी चौराहों पर पुलिस तैनात रही। जगह-जगह स्वागत

    शोभायात्रा का चूना वाले डंडा स्थित टालीवाला धर्मशाला पर अग्रवाल महिला सभा ने जोशीला स्वागत किया। यहां रितु सिघल, गुंजन, शिल्पी, अंजना, कृतिका, रश्मि, पारुल आदि मौजूद रहीं। लोहट बाजार में हींग व्यापारी एसोसिएशन ने शोभायात्रा का स्वागत किया। स्वागत में अतुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रसिक बिहारी अग्रवाल, बांकेबिहारी, रामबिहारी, पंकज हींग वाले, गोविद पोद्दार, विपिन हींग वाले, अंकुर अग्रवाल, उमंग, गौरांग, विनोद हींग वाले आदि मौजूद रहे। सर्राफा बाजार चौराहा पर गोविद भगवान प्रबंध समिति ने स्वागत सम्मान किया। यहां समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र सराफ, बांके बिहारी, शशांक वाष्र्णेय, सुमित, तरुण पंकज, आसू आदि रहे।