'अंडरकट' व 'प्रोफेशनल' का क्रेज
लाइफ स्टाइल हेयरकट में युवाओं का बदल रहा ट्रेंड खुल चुके हैं ब्रांडेड सैलून
जागरण संवाददाता, हाथरस : कभी अभिभावकों के अनुसार बाल कटवाने वाले टीन एजर्स अब अपने हेयर कट को लेकर संजीदा हो चुके हैं। टीवी व सोशल मीडिया के जरिए हर लेटेस्ट फैशन व लाइफ स्टाइल की जानकारी रहती है। इसलिए हाथरस जैसे छोटे शहरों तक ब्रांडेड सैलून पहुंच चुके हैं। शहर में पिछले कुछ सालों में कई फ्रेंचाइजी खुल चुकी हैं। यहां डिमांड के अनुरूप टीन-एजर्स व यूथ के लिए हर तरह के हेयरकट मौजूद हैं। मैट्रिक्स के हेयर स्टाइलिस्ट मोहम्मद अरमान ने चुनिदा हेयर कट की जानकारी दी।
अंडरकट हेयरकट
इन दिनों यह हेयरकट नवयुवकों में अधिक प्रचलित है। यह हेयरकट हर कद के पुरुषों के लिए बेहतर है। इसमें दोनों साइड व पीछे से बाल छोटे कर दिए जाते हैं। कुछ लोग जीरो कट या बिल्कुल साफ कराना पसंद करते हैं। आगे व ऊपर बाल बड़े रहते हैं, जिन्हें हेयर-जेल के सहारे राइट या लेफ्ट टिकाया जाता है। प्रोफेशनल कट
अंडरकट के बाद ये दूसरा स्टाइल है जो सबसे अधिक पसंद किया जाता है। जेंटलमैन लुक के लिए युवा इसे चूज करते हैं। नौकरी-पेशा वालों में यह लुक प्रचलित है। इस हेयर कट का एज ग्रुप 25 से शुरू होता है। क्लीन लुक के लिए इससे बेहतर कोई हेयरकट नहीं। साइड से मांग निकालते हुए हर तरफ से बराबर बाल काटे जाते हैं। बाल ऊपर व व्यवस्थित रखने के लिए हेयर-जेल का प्रयोग किया जाता है। मेसी लुक
बॉलीवुड में हनी सिंह व बादशाह का रैप म्यूजिक फेमस होने के साथ ही युवाओं में इस लुक को लेकर क्रेज बढ़ा। मेसी का अर्थ है बिखराव। बिखरे हुए बालों व उन्हें कलर करने का चलन जोरों पर है। यह हेयर स्टाइल आम हो चुका है। इसमें बालों का साइज मीडियम रहता है। ऊपर से रंगे बाल माथे पर गिरे रहते हैं। मिलिट्री कट
यह हेयर-कट काफी पुराना है, लेकिन आज भी चलन में है। बचपन में मां-बाप जबरन छोटे बाल कटवाते थे, अब युवा बॉलीवुड एक्टर्स की देखा-देखी खुद ही इस स्टाइल को अपना रहे हैं। गर्मियों में मिलिट्री कट का क्रेज अधिक रहता है। सिर पर छोटे बाल व हल्की शेव युवाओं को पसंद आती है। हां, बस इस लुक को बनाए रखने के लिए सैलून के चक्कर जल्दी लगाने पड़ते हैं। यहां हर तरह के हेयरकट
कपड़ों के साथ-साथ सही हेयर-कट का चुनाव डीसेंट व कॉन्फिडेंट दिखने के लिए जरूरी है। हाइट व फेसकट के अनुसार युवा हेयर कट चूज कर अपने आप को बेहतर लुक देते हैं। यहां इन्हीं हेयर कट का चलन है, लेकिन इनके अलावा ब्रांडेड सैलून पर युवा क्लासिक क्विफ, क्लासिक पोंपडौर, स्पाइक, क्रू कट, बाल्ड लुक आदि हेयरकट अपना सकते हैं। क्विफ व पोंपडौर में भी कई प्रकार रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।