आयुर्वेदिक चिकित्सकों से मोबाइल फोन पर लें परामर्श
भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद नई दिल्ली के निर्देश पर प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने ऑनलाइन आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक दिया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों के नाम और नंबर जारी किए गए हैं।

संस, हाथरस : भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद नई दिल्ली के निर्देश पर प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने ऑनलाइन आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक दिया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों के नाम और नंबर जारी किए गए हैं। ये रहा चिकित्सकों का विवरण
चिकित्सक, विभाग, फोन नंबर
डा.ज्योति कौशिक, बाल रोग, 9717802653
डा.कुसुम, प्रसूति एवं स्त्री रोग, 9467748997
डा.भरत शर्मा, स्वस्थवृत स्वस्थ रक्षण एवं योग, 9838964378
डा.भानू टांक, कायचिकित्सा, 9887421900
डा. अनिल प्रसाद जैतवार, पंचकर्म, 9713084883
डा.रोशनी कुदेशिया, जनरल फिजिशियन, 9411095982
डा. विवेक अवस्थी, जनरल फिजिशियन, 9621242477
डा. निधि सचान, जनरल फिजिशियन, 9455877069
डा.बृजकिशोर, जनरल फिजिशियन, 9459574495
डा. रीता धाकड़, जनरल फिजिशियन, 9691248123
डा. मनीष कुमार पटेल, जनरल फिजिशियन, 8889331555
डा. अजीत कृष्णन, ईआर आँख नाक कान एवं गला विशेषज्ञ, 8978475783
डा. अभिनव राज, जनरल फिजिशियन, 9690209681
डा. पुनीत अग्निहोत्री, जनरल फिजिशियन, 9412816735 कांशीराम कॉलोनी में
कराया सैनिटाइजेशन
जासं, हाथरस: वार्ड नंबर नौ कांशीराम कॉलोनी में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम ने पूरे क्षेत्र में सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर तापमान व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच की गई तथा जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, उनको मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें, हर समय मास्क का उपयोग करें और कम से कम दो गज की दूरी का पालन करें।
आशाओं को बांटी गईं किट
संसू, हसायन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाली 172 आशाओं को कोविड-19 की रोकथाम के लिए चार-चार किट बांटी गईं। आशा सक्रिय निगरानी समिति के साथ कार्य करके देहात में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम में भूमिका निभाएंगी। हसायन कस्बे में तालमेल के अभाव में सक्रिय निगरानी समिति का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। उसी का परिणाम है कि कस्बे में आधा दर्जन से अधिक कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज हैं और उनके स्वजन खुलेआम घूम रहे हैं। अपने व्यवसाय पर भीड़भाड़ के साथ दुकानदारी भी करने से नहीं चूक रहे।
बच्चों को अपनाने को महिला कल्याण विभाग आगे आया
जासं, हाथरस : जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों की देखभाल की जाएगी। जनपद में ऐसे बालक-बालिकाएं (18 वर्ष से कम आयु वाले) जिनके माता-पिता की कोविड-19 महामारी के कारण मृत्यु हो गई हो अथवा कुछ ऐसे बालक जिनके अभिभावक न हों या जिन्हें अभिभावक होने के बाद भी वे अपनाना न चाहें या अपनाने में सक्षम न हों, ऐसे बालक-बालिकाएं जिनके माता-पिता या दोनों कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण अस्पताल, होम आइसोलेशन में हो और उनके बच्चों की देखरेख करने वाला कोई न हो, इस प्रकार की सूचना तत्काल महिला कल्याण विभाग-को इन नंबरों पर मुहैया कराई जाए। रीतू रानी अग्रवाल (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति)-9411852333, मोनिका गौतम (महिला कल्याण अधिकारी)-7838892204, विमल कुमार शर्मा (संरक्षण अधिकारी)-8923092111, मतेंद्र सिंह गहलौत (सदस्य बाल कल्याण समिति)-9319922592।टोल फ्री नंबर-1098 पर भी सूचित कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।