जमीन न मिलने से बस स्टैंड निर्माण अधर में
अनदेखी की आंच जीटी रोड व स्टेट हाईवे पर बसा होने पर भी यात्रियों की परेशानी का निदान नहीं।

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ के रोडवेज बस स्टैंड के लिए कस्बे में आज तक जमीन नहीं मिल सकी, जिसके कारण रोडवेज बस स्टैंड अधर में लटका हुआ है। रोडवेज बस स्टैंड न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेशनल हाईवे पर स्थित 50 हजार से अधिक आबादी यहां रोडवेज बस स्टैंड से वंचित है।
सिकंदराराऊ-दिल्ली- कानपुर एनएच 91 व पीलीभीत-भारतपुर स्टेट हाईवे पर स्थित है। यहां होकर प्रतिदिन सैकड़ों बसें गुजरती हैं, परंतु रोडवेज अफसरों ने कभी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। आजादी के बाद के वर्षों में नगर पालिका परिषद के सामने जीटी रोड पर किराए की एक जमीन पर परिवहन विभाग ने रोडवेज बस स्टैंड बनाया था, मगर धीरे-धीरे यह जगह आबादी के बीच में आ गई और यहां कब्जा होना शुरू हो गया। अब इस जमीन पर मकान व दुकानें बन चुकी हैं। कई वर्ष से वन विभाग ने भी इस जमीन का उपयोग करना बंद कर दिया। हर बार रोडवेज बस स्टैंड की मंजूरी का लालीपाप शासन की ओर से दिखाया जाता है, लेकिन जमीन का अभाव बताकर स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग पल्ला झाड़ लेता है। कई वर्ष पूर्व जीटी रोड स्थित छावनी पड़ाव की भूमि पर बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। पड़ाव की जमीन पर ही तहसील व मुंसिफ न्यायालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मंजूरी मिल गई, लेकिन रोडवेज बस स्टैंड का प्रस्ताव पास न होना लोगों के लिए अचरज भरा है। अधिकारी हर बार यह कह कर बात खत्म कर देते हैं कि जमीन का मामला साफ न होने के कारण बस स्टैंड नहीं बन पा रहा है। जबकि यहां के लिए एक उच्चस्तरीय बस स्टैंड स्वीकृत है। यात्रियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। सवारियों की जान की परवाह किए बगैर चालक बस को सड़क पर खड़ी कर देते हैं। लोगों को बसों के पीछे दौड़ लगानी पड़ती है। बहुत सी रोडवेज बसें बिना रुके ही सीधे निकल जाती हैं, जिससे लोगों को घंटों सड़क पर खड़े रहना पड़ता है। पब्लिक की पीड़ा
सिकंदराराऊ में बस स्टैंड का न होना एक ज्वलंत समस्या है। लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड काफी समय पहले बन जाना चाहिए था।
रतन गुप्ता
लोगों को कई घंटे तक सड़क पर खड़े रह कर बस का इंतजार करना पड़ता है। कई बार पीछे दौड़ कर बस पकड़ने से दुर्घटना भी हो जाती है।
विशालराज चौहान रोडवेज बस स्टैंड की मांग बहुत पुरानी है। यदि बस स्टैंड को लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधि गंभीर होते तो समाधान अब तक हो गया होता।
मुबीन अंसारी
बस स्टैंड की बहुत आवश्यकता है। नेशनल हाईवे पर होने के बावजूद सिकंदराबाद में बस स्टैंड न होना बहुत अखरता है। शीघ्र ही रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाए।
विजय प्रताप सिंह सिस्टम की सुनो
सिकंदराराऊ में रोडवेज बस स्टैंड के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है। यहां एक उच्च स्तरीय रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव है।
शशीरानी, एआरएम हाथरस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।