चंदैया की महिला ग्राम प्रधान पदमुक्त
डीएम के स्तर से कराई गई थी जांच प्रमाणपत्र निरस्त कर की कार्रवाई डीएम ने नोटिस देकर 15 दिन में साक्ष्य मांगा था जवाब नहीं मिला।

जासं, हाथरस : सासनी की ग्राम पंचायत चंदैया की नवनिर्वाचित प्रधान अंजू देवी को डीएम रमेश रंजन ने पदमुक्त कर दिया है। इनका जाति प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाया गया है। हालांकि डीएम ने उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा था मगर कोई जवाब नहीं मिला तो पहले उनके सारे अधिकार सीज किए गए और अब पद से हटा दिया गया है।
ग्राम पंचायत चंदैया की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंजू देवी पत्नी धर्मवीर सिंह के खिलाफ हिमांशु सेंगर सहित अन्य लोगों ने शिकायत की थी। आरोप था कि अंजू देवी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रधानी के चुनाव के दस्तावेजों में लगाया है। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित सीट के लिए जाट बिरादरी का फर्जी जाति प्रमाणपत्र तैयार कराकर अंजू देवी ने प्रधानी का चुनाव लड़ा, जबकि उनके पति धर्मवीर सिंह सामान्य जाति की ठाकुर बिरादरी के हैं। डीएम ने शिकायत के बाद चार सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई। कमेटी ने नियमानुसार महिला के मायके ग्राम चिपियाना खुर्द तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर से रिपोर्ट मंगाई। दादरी तहसील से प्राप्त जांच आख्या की छाया प्रति संलग्न कर तहसीलदार दादरी से सत्यापन कराया गया। जांच में सामने आया कि अंजू देवी के प्रमाणपत्रों के संबंध में तहसील दादरी के किसी अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर नहीं हैं।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने अंजू देवी का फर्जी जाति प्रमाणपत्र निरस्त करने के साथ ही उन्हें नोटिस देकर 15 दिन के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा था। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि नियत समय में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ग्राम प्रधान अंजू देवी के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए जाएंगे। पंचायत राज अधिनियम के आधार पर आरक्षण का कूटरचित तरीके से लाभ लेने का दोषी मानते हुए पदच्युत किया जा सकता है। पहले ही दर्ज कराया था मुकदमा
महिला प्रधान अंजू देवी के संबंध में शिकायत मिलने पर तहसीलदार सासनी ने जांच कराई थी। अंजू देवी के मायके तहसील दादरी में जाति प्रमाणपत्र से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर लेखपाल नरेन्द्र सिंह ने अंजू देवी के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने का मुकदमा दर्ज कराया था।
पदमुक्त होते ही मची खलबली
डीएम ने महिला प्रधान अंजू देवी को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रधान पद से मुक्त कर दिया है। यह खबर प्रधान के परिवार को हुई तो खलबली मच गई। अब यह पद खाली हो गया है। इस पद के लिए उप चुनाव कराया जाएगा। उप चुनाव के लिए प्रशासन को शासन के निर्देशों का इंतजार करना होगा। एक बार फिर से गांव में प्रधान पद के लिए वोट डाले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।