Bird Flu: हाथरस में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, सीडीओ ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर दिए निर्देश
हाथरस जिले में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। पोल्ट्री फार्मों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाथरस। बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को देखते जिले को अलर्ट कर दिया गया है। टीमें क्षेत्र में दौड़कर पोल्ट्री फार्मों से नमूने एकत्रित करके जांच को प्रयोगशाला भेज रही हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वर्ल्ड फ्लू के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सख्त निर्देश दिए कि यहां पूरी तरह से पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर रहे ताकि किसी भी संभावना को देखते हुए इस बीमारी से निपटा जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू( एवियन इन्फ्लूएंजा) के संबंध में बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह ने बताया कि जिले में हाई अलर्ट कर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है, जो सामान्यतः पक्षियों को ही संक्रमित करता है। कभी-कभी असामान्य परिस्थितियों में मनुष्य भी प्रभावित हो जाते हैं। संक्रमित पक्षियों के सम्पर्क में आने से दूसरे पक्षियों एवं मनुष्यों में बीमारी के फैलने की संभावना रहती है। फिर भी कंट्रोल रूम की स्थापना पशु चिकित्सालय हाथरस सदर पर की गई है, मोबाइल नंबर 941475570 है। टास्क फोर्स टीम का गठन तहसीलवार कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण को सभी विभाग समन्वित रूप से तय करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।