Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक चोरी कर पार्टस कबाड़ में बेचते थे, हाथरस पुलिस और SOG ने अंतर्जनपदीय वाहन चाेर के दो सदस्य गिरफ्तार किए

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:11 PM (IST)

    हाथरस पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 14 बाइक और छह इंजन बरामद हुए हैं। आरोपी हाथरस एटा अलीगढ़ और कासगंज से बाइक चोरी कर कबाड़ में बेचते थे। सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई। पुलिस चोरी की बाइकों के मालिकों का पता लगाने में जुटी है।

    Hero Image
    अंतर्जनपदीय वाहन चाेर के दो सदस्य पकड़े, 14 बाइक, छह इंजन व चैसिस बरामद

    जागरण, संवाददाता, हाथरस। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चाेर के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के पास से 14 बाइक, छह मोटरसाइकिल के इंजन व चैसिस बरामद किए है। दोनों आरोपित हाथरस, एटा, अलीगढ़, व कासगंज से चोरी बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइक के पार्टस खोलकर कबाड़ में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने शनिवार को चेकिंग के दौरान नवीपुर बंबे से मुजाहिद निवासी सराय बरला थाना बरला और करन यादव उर्फ छोटे निवासी सिकंदरपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 14 बाइक व छह बाइक के इंजन व चैसिस, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है।

    चाेरी की बाइक के पार्टस खोलकर कबाड़ में बेचते थे

    एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि तीन-चार महीनों से जिले में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिस पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था और एसओजी टीम को भी लगाया गया था, जिसके बाद पुलिस टीमों द्वारा यूपी 112 से डेटा लिया गया, जिसका अवलोकन करने के बाद जंहा से बाइक चोरी की घटनाएं हुई, उनके हाटस्पाट चिन्ह्रित कर गूगल मैप के माध्यम से उन स्थानों को चिन्ह्रित किया गया, जहां से ज्यादा बाइक चोरी हुई। इस तरह से एक कॉर्डिनेटिड मैप तैयार किया गया।

    हाथरस, एटा, अलीगढ़, व कासगंज से चोरी की बाइक बरामद

    हॉटस्पाट पर थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगे 155 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो करन यादव उर्फ छोटू निवासी सिकंदपुर थाना अकराबाद व मुजाहिद निवासी सराय बरला थाना बरला अलीगढ़ नाम प्रकाश मे आया, जिसमें करन यादव उर्फ छोटू बाइक चोरी करने मे एक्सपर्ट है और मुजाहिद बाइक का मिस्त्री है, जो चोरी की बाइक को कटवाकर बेचता था।

    सदर कोतवाली और एसओजी टीम ने की कार्रवाई

    मुजाहिद ने पूछताछ में बताया कि वह मोटरसाइकिल का मिस्त्री है और चोरी की बाइकों को काटकर उनके पार्ट्स बेचता है। उसने यह भी बताया कि एक बाइक करीब 20 दिन पहले डीआरबी तिराहे से चोरी की गई थी। कब्जे से हाथरस, एटा, अलीगढ़ और कासगंज से चोरी की हुई बाइक और बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं।

    पुलिस अब बरामद बाइकों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है और उनके मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर कोतवाल गिरीश चंद्र गौतम, भारी एसओजी धीरज गौतम, एसआइ राकेश कुमार यादव शामिल है।