Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं में 'बेल स्लीव्स' की दीवानगी

    फोटो- 34 (लाइफस्टाइल) फैशन डिमांड के अनुरूप बेल स्लीव्स में वेरायटी का भंडार जलवा कुर्ती टॉप शर्ट व गाउन में भी खूब पसंद की जा रही यह डिजाइन 70 के दशक में फिल्मी पर्दे पर इस तरह का पहनावा देखने को मिला था

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 12:50 AM (IST)
    महिलाओं में 'बेल स्लीव्स' की दीवानगी

    जागरण संवाददाता, हाथरस : कपड़ों के बदलते ट्रेंड के प्रति महिलाएं अधिक संजीदा होती हैं। यही वजह है कि उनकी पसंद जल्दी बदलती है। मार्केट इस पसंद को भांपकर वही वेरायटी प्राथमिकता में रखता है। इन दिनों 'बेल स्लीव्स' का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। चाहे कुर्ती हो, या फिर टॉप, शर्ट, गाउन या कुछ और, महिलाएं बेल स्लीव्स ड्रेस को ज्यादा तवज्जो दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौटा फैशन

    चौड़ी घंटी के आकार की आस्तीनों का फैशन फिर से लौटा है। 70 के दशक में फिल्मी पर्दे पर इस तरह का पहनावा देखने को मिला था, जिसके बाद धीरे-धीरे यह फैशन से बाहर हो गया। अब यह फैशन फिर से लौटा है। बेल स्लीव्स की अब ऐसी दीवानगी है कि हर ड्रेस में इस स्टाइल को मर्ज कर लिया गया है। टीवी सीरियल व फिल्मों के जरिए ही यह स्टाइल फिर से प्रचलन में आया तथा महिलाओं ने इसे हाथोंहाथ लिया। डिमांड के कारण मार्केट में बेल स्लीव्स में वेरायटी की कोई कमी नहीं।

    क्रॉप टॉप व थ्री पीस

    रेडीमेड कपड़ा कारोबारी चिराग वाष्र्णेय ने बताया कि क्रॉप टॉप से लेकर थ्री पीस, शर्ट व टॉप में यह डिजाइन आ रही है। इनमें से थ्री पीस व क्रॉप टॉप सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं। डेनिम पेंट पर बेल स्लीव्स शर्ट पसंद की जा रही है। इसके अलावा हाईनेक स्वेटर व जम्पर्स भी बेल स्लीव्स के साथ उपलब्ध हैं। बेल स्लीव्स भी कई तरह की हैं। डबल व ट्रिपल बेल के अलावा स्वेटर में डिजाइन्ड बेल स्लीव्स भी पसंद की जा रही हैं। स्लीव्स में भी ढेरों डिजाइन

    दुकानदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्लीव्स भी कई तरह की होती हैं। इनमें बेल, पफ, बलून, फ्रिल, पॉप, मेगा थ्री-फोर आदि। इन सभी में बेल स्लीव्स का अधिक क्रेज है। युवतियों में इसका खासा क्रेज है। वहीं शादीशुदा महिलाएं थ्री पीस सूट में ही इन्हें पसंद करती हैं। इसके अलावा डबल स्लीव्स की भी डिमांड है। इस स्टाइल में में शॉर्ट स्लीव पर नेट या ट्रांसपेरेंट स्लीव्स अधिक भा रही हैं।