जियो के टावर से बैटरी चोरी
हाथरस : सादाबाद के कुकटई स्थित रिलायंस जियो के टावर से चोरों ने बैटरियां पार कर दीं। स ...और पढ़ें

हाथरस : सादाबाद के कुकटई स्थित रिलायंस जियो के टावर से चोरों ने बैटरियां पार कर दीं। सुपरवाइजर ने कोतवाली में तहरीर दी है। राजकुमार पुत्र साहूकार ¨सह निवासी स्वर्णजयंती नगर, अलीगढ़ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके अलावा नंद किशोर पुत्र शिवराम ¨सह निवासी दबदुआ थाना बल्देव टावर पर टेक्नीशियन के रूप में कार्य करते हैं। सोमवार की रात टावर पर से चोरों ने दो ओडीसी बैटरी पार कर दी।
रास्ता जाने से रोका
सादाबाद : रास्ता नहीं निकलने देने और मारपीट करने के मामले में गीगला निवासी पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। भगवान देवी पत्नी भरत ¨सह निवासी गीगला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 28 नवंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसे व उसकी पुत्रवधू ¨पकी, पति भरत ¨सह पुत्र रोशनलाल को रास्ते से जाने से रोका। नामजद दिवारीलाल पुत्र रोशनलाल आदि ने एकराय होकर मारपीट की तथा बाल पकड़कर मारा-पीटा। गालियां दीं एवं गांव से भाग जाने को कहा। उक्त लोग उसके पुत्र को मरवाना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।