Transfer : अर्चना वर्मा होंगी हाथरस की नई डीएम, रमेश रंजन भेजे गए कुशीनगर
Hathras News उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। छह आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। हाथरस के डीएम रमेश रंजन को कुशीनगर की कमान दी गयी है।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। छह आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। हाथरस के डीएम रमेश रंजन को कुशीनगर की कमान दी गयी है, जबकि हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा को हाथरस डीएम के पद पर भेजा गया है।
अर्चना वर्मा होंगी नई डीएम
जिलाधिकारी रमेश रंजन का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया। उन्हें कुशीनगर इसी पद पर तैनात किया गया है। आइएएस अर्चना वर्मा को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है। वह हापुड़- पिलखुआ की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही हैं। बस्ती जिले के कप्तानगंज विकास खंड के नकटीदेई गांव की रहने वाली हैं। 2014 में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 73वां स्थान हासिल किया था। इनका चयन आईएएस में हुआ है। 2014 बैच के रमेश रंजन एक जनवरी 2021 को हाथरस आए थे। एक वर्ष 10 माह से अधिक उनका कार्यकाल रहा। कोरोना की दूसरी लहर में उल्लेखनीय कार्य किए। पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।