कुछ घंटों के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्स बना हाथरस का किसान, बैंककर्मी भी नहीं गिन सके इतना था धन
World Richest Farmer in UP किसान ने बताया कि बैंक में शिकायत करने के उपरांत उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है। सूचना मिलने पर बैंक ने प्राथमिक जांच के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसान अजीत का खाता फिलहाल फ्रीज कर दिया है।

Ajab Gajab News : जागरण संवाददाता, हाथरस : सादाबाद के गांव नगला दुर्जिया के रहने वाले किसान अजीत कुमार सिंह शनिवार को अपने बैंक खाता से 1800 रुपये की धोखाधड़ी से काफी परेशान थे। अगले ही दिन उनके खाते में इतने रुपये आ गए कि दुनिया के सबसे अमीर किसान बन गए। खाते में इतनी धनराशि आने से हैरान अजीत बैंक पहुंचे, जहां पर कर्मी भी खाते की रकम को गिन नहीं सके। दो-पांच नहीं बल्कि 36 अंकों की इस रकम की गिनती के लिए भी उनको भी किसी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ने लगी। इससे तो साबित हो गया कि ऊपर वाला जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ के देता है।
अजीत के एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये (1001356000001395421002356000039542) आ गए। इसकी जानकारी मिली तो उनके परिवार में खलबली मच गई। उन्होंने पुलिस और साइबर सेल में भी शिकायत की तो केनरा बैंक के खाते को बैंक ने फ्रीज कर दिया है।
अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके खाते से 1800 रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। अजीत के पेमेंट बैंक से 24 अप्रैल को अचानक से निजी कंपनी के अकाउंट में 1800 रुपए चले गए। इसके अगले ही दिन 25 अप्रैल को अचानक से उनके अकाउंट में 36 अंकों वाली एक रकम आ गई। उन्होंने अपने खाते में पैसों के क्रेडिट होने का मैसेज देखा। खाता चेक किया तो रकम देखकर वह हैरत में पड़ गए। पेमेंट बैंक खाते में अनगिनत धनराशि दर्शायी जा रही थी। रकम इतनी अधिक थी कि अजीत के हाथ-पैर फूल गए और वह घबराहट और आशंका से परेशान हो गया।
- अजीत कुमार थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन अरबपति बन गए और उनके खाते में कई खरब दिखने लगे
- हैरान और चिंतित अजीत ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी
- उन्होंने पुलिस और साइबर सेल में भी आनलाइन शिकायत दर्ज की
- किसान ने बताया कि बैंक में शिकायत करने के उपरांत उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है
- सूचना मिलने पर बैंक ने प्राथमिक जांच के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसान अजीत का खाता फिलहाल फ्रीज कर दिया है और जांच कराई जा रही है।
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है। केनरा बैंक शाखा के प्रबंधक दीपांशु ने बताया कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना संभव नहीं है। यह तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। बैंक के स्तर से भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक के पास भी इतनी रकम नहीं है कि वह किसी के खाते में ट्रांसफर कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।