हरियाली से पृथ्वी का करें श्रृंगार .. आओ, पौधों का बनाएं हार
दैनिक जागरण के अभियान को मिल रही अपार सफलता 791 पौधे लगाए।

जासं, हाथरस : धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। दैनिक जागरण इसी हरियाली को बढ़ाने के लिए 'एक पौधा जिदगी के लिए' अभियान चला रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी विभाग, बैंक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शनिवार को जनपद में शहर और विभिन्न स्थानों पर 791 पौधे लगाए गए।
सासनी क्षेत्र में लगाए 630 पौधे
सासनी क्षेत्र के गांव जिरौली में प्रधान बेबी चौधरी ने गांव वासियों के सहयोग से गांव में बंबा की पटरी, तालाब, खेत की मेड़, पंचायत घर, स्कूल में 500 नीम, पीपल, अमरूद, अनार, अर्जुन, सहजन के पौधे लगाए। ग्राम प्रधान ने कहा कि पेड़ों से हमें छाया व आक्सीजन मिलती है जो पेड़ हमने लगाए हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हम लोग सब मिलकर करेंगे। 2000 पौधे और लगाने की हम संकल्प लेते हैं। इस दौरान राखी चौधरी, मुकेश चौधरी, भूरा चौधरी, तरुण चौधरी, आसू व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सासनी में शनिवार को वर्धमान सिटी सासनी में समाजसेवी विपुल लुहाड़िया व यश लुहाड़िया ने 50 पौधे लगाए। इनमें बेलपत्र , नीम , कचनेर , बेला, गुलाब , हार श्रंगार व फाइकस के पौधे शामिल है। समाजसेवी विपुल लुहाड़िया ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अमूल्य धरोहर है। पौधों को रोपने के साथ इनका पालन पोषण व संरक्षण करना समय की मांग है। बगैर पौधों के मानव जीवन सुरक्षित नहीं है। इसलिए पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर सुनील सोलंकी , सौरव वशिष्ठ , रवी कुमार, मौसम कुशवाहा मौजूद रहे।
कस्बा विद्युत उपखंड कार्यालय पर अधिशासी अभियंता तनवीर सिंह व उपखंड अधिकारी नागेंद्र सिंह ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान 80 पौधे लगाए गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी अधिकारियों ने स्वयं ली है। इस दौरान अवर अभियंता देवकीनंदन राजकुमार, राजकुमार सिंह, मुनेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, नारायण, धर्मेंद्र, बनवारीलाल मौजूद थे।
सिकंदराराऊ क्षेत्र में लगाए 161 पौधे
सिकंदराराऊ में श्री बांके बिहारी युवा मंडल द्वारा दैनिक जागरण की मुहिम का समर्थन करते हुए नगर के बगिया बारहसैनी स्थित श्री अक्रूर जी महाराज पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे लगाए गए। पौधा लगाने वालों में शशांक वाष्र्णेय, मुकुल वाष्र्णेय, अखिल वाष्र्णेय, संदीप शर्मा, सचिन वाष्र्णेय मौजूद थे। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में स्टाफ को पौधारोपण के लिए 101 पौधे वितरित किए गए।
पुरदिलनगर में आर्यावर्त बैंक की शाखा जरैरा के प्रबंधक लाल बहादुर ने अपने अधीनस्थों के साथ रमेश चंद्र उपाध्याय जूनियर हाईस्कूल में पांच पौधे लगाए। इसके बाद बाजार में भी पांच पौधे लगाए गए। प्रबंधक ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा चलाया जा रहा पौधारोपण कार्यक्रम एक प्रशंसनीय काम है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा लेकर अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पौधों से ही मानव जीवन है। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह राना, डा. गिरधम सिंह, श्रीकृष्ण, माधव भारद्वाज, महेंदर सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।