एबीवीपी के जिला प्रमुख की उपचार के दौरान मौत
-डीआरबी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे जिला प्रमुख -अलीगढ़ में चल रहा था उपचार मौत होने से शिक्षा जगत में शोक।

संस, हाथरस : डीआरबी इंटर कालेज के शिक्षक व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख आलोक गुप्त की रविवार रात उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। इससे शिक्षा महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
डीआरबी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त के बड़े पुत्र आलोक गुप्त की पंचायत चुनाव के दौरान तबीयत खराब हुई थी। गुप्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख भी थे। उन्हें सबसे पहले प्रेमरघु हास्पिटल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो स्वजन उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए थे, जहां रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। युवा पुत्र की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन के मुताबिक चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने से मौत बताई है। अचानक हुई महिला की मौत
हाथरस जंक्शन के गांव वाहनपुर निवासी नीता देवी पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थीं। स्वजन गांव के ही एक चिकित्सक से उपचार करा रहे थे। सोमवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर स्वजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में लेकर आए, जहां उपचार से पूर्व ही महिला ने दम तोड़ दिया। इससे कोहराम मच गया। स्वजन शव को लेकर गांव वापस ले गए। 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1279 लोगों का हुआ टीकाकरण
संस, हाथरस : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। सोमवार को 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 साल से अधिक उम्र के 1279 लोगों का टीकाकरण हुआ। 448 लोगों को प्रथम व 731 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।