Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2020 06:07 AM (IST)

    संवाद सहयोगी हाथरस अलीगढ़ रोड स्थित गांव रुहेरी का एक जनरल स्टोर संचालक ठगी का शिकार हो गया। गाजियाबाद के एक फर्म मालिक ने एजेंसी देने के नाम पर उससे ...और पढ़ें

    Hero Image
    एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी

    संवाद सहयोगी, हाथरस : अलीगढ़ रोड स्थित गांव रुहेरी का एक जनरल स्टोर संचालक ठगी का शिकार हो गया। गाजियाबाद के एक फर्म मालिक ने एजेंसी देने के नाम पर उससे 1.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। दुकानदार अपनी रकम वापस मांगने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन फर्म मालिक रकम लौटाने की जगह दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अब पीड़ित दुकानदार ने रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती निवासी मनोज कुमार जैन पुत्र सतेन्द्र कुमार जैन ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी रुहेरी पर जैन ट्रेडिग के नाम से जनरल स्टोर एवं परचून की दुकान है। 10 जनवरी 2019 को उसके पास गाजियाबाद का एक फर्म मालिक आया और कहा कि वह सेनेटरी पैड का काम करता है। उसकी फर्म 13 प्रकार के आइटम बनाती है। फर्म मालिक की बातों में आकर उसने उसे मौके पर ही बीस हजार रुपये एडवांस दिये। एडवांस लेने के बाद फर्म मालिक ने उसे अनुबंध से संबंधित कागजात दे दिये और चला गया। उसके बाद चार फरवरी 2019 में बैक ऑफ इंडिया से उसकी फर्म के खाते में नगद 65 और 85 हजार रुपये डाल दिये, मगर उसके बाद भी फर्म के मालिक ने कोई माल नहीं भेजा। मनोज का कहना है कि वह लगातार उससे पैसे वापस करने की मांग करता आ रहा है, लेकिन अब वह पैसा देने से इन्कार कर रहा है। पैसा मांगने पर गाली गलौज करता है।