धूमधाम से निकली अक्रूरजी की शोभायात्रा
हाथरस : सिकंदराराऊ नगर में वाष्र्णेय समाज के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूरजी महाराज की जयंती पर मंगलवार क
हाथरस : सिकंदराराऊ नगर में वाष्र्णेय समाज के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूरजी महाराज की जयंती पर मंगलवार की सुबह धूमधाम के साथ शोभायात्रा व वाष्र्णेय चेतना रैली निकाली गई, जिसमें बैण्ड बाजों की धुनों पर वाष्र्णेय समाज के सैकड़ों युवा थिरकते हुए जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह आरती उतारी गई तथा पुष्प वर्षा करके अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
शोभायात्रा प्रात: साढ़े सात बजे बगिया बारहसैनी से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख बाजार तथा जीटी रोड से होती हुई बगिया बारहसैनी पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ वाष्र्णेय समाज के वरिष्ठजनों द्वारा श्री अक्रूरजी महाराज की आरती उतार कर तथा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों का पटका उढ़ाकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मंदिर बगिया बारहसैनी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पूर्व चेयरमैन पति विपिन वाष्र्णेय ने कहा कि श्री अक्रूर जी महाराज वाष्र्णेय समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। अपने संस्कार एवं परम्पराओं की रक्षा के लिए संगठन तथा एकजुटता का होना बेहद जरूरी है।
संचालन कर रहे अनिल वाष्र्णेय ने कहा कि संगठन के बल पर ही हम अपना मान-सम्मान सुरक्षित रख सकते हैं। भाजपा नेता नीरज वैश्य ने कहा कि वाष्र्णेय समाज के युवाओं को श्री अक्रूरजी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। अध्यक्षता रामकुमार वाष्र्णेय बजाज ने की।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष विपिन वाष्र्णेय एवं उनकी माताजी रुकमणी देवी वाष्र्णेय ने श्री अक्रूर जी महाराज की आरती उतारी। नया गंज बाजार में समाजसेवी मनोज पण्डित ने शीतलपेय की स्टाल लगा कर अक्रूर शोभायात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय चौधरी, शिरोमणी वाष्र्णेय, विकास वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय, मनीष वाष्र्णेय, श्याममूर्ति वाष्र्णेय, सुधीर चीफ, विपिन वाष्र्णेय, नीरज वैश्य, उपेंद्र वाष्र्णेय, अमन वाष्र्णेय, अनिल वाष्र्णेय, राकेश वाष्र्णेय, केदार बाबू वाष्र्णेय, दिनेश वाष्र्णेय, विशाल वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय, रमाशकर वाष्र्णेय, पिंटू वाष्र्णेय, निधीशराज वाष्र्णेय, शुभम वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, भारत वाष्र्णेय, कमल वाष्र्णेय नवमान, गोविंद वाष्र्णेय, शुभम वाष्र्णेय, अमूल वाष्र्णेय, बबलू यादव, विक्की यादव, अमित वाष्र्णेय, अंकित वाष्र्णेय, जिम्मी वाष्र्णेय, गिरीश चंद्र पटेल, गिरीश मोहन वाष्र्णेय, राजीव वाष्र्णेय, सचिन वाष्र्णेय, नीरज वाष्र्णेय , वितुल वाष्र्णेय, नीरज वाष्र्णेय, विनय वाष्र्णेय, नवीन चन्द्र वाष्र्णेय, बनवारी लाल गुप्ता, वैभव वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, बॉबी वाष्र्णेय, मनीष वाष्र्णेय, देवेंद्र वाष्र्णेय, पवन वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय, मुकुल वाष्र्णेय आदि प्रमुख थे।
------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।