तहसील दिवस में गूंजी बोर्ड परीक्षा में अवैध वसूली
जागरण संवाददाता, हाथरस : जिले में तहसील दिवस फिर से शुरू हो गए हैं। सादाबाद में डीएम की अध्यक्षता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाथरस : जिले में तहसील दिवस फिर से शुरू हो गए हैं। सादाबाद में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में बोर्ड परीक्षाओं के नाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत गूंजती रही। इस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस दौरान 81 शिकायतों में 24 का निस्तारण कर दिया गया। शेष 57 शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीएम ने 24 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
सादाबाद में लगे तहसील दिवस में डीएम अविनाश कृष्ण ¨सह, एसपी दिलीप कुमार, सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, एसडीएम अभिषेक कुमार ¨सह एवं अन्य अधिकारियों ने जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। डीएम ने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडि़त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जनसमस्याओं की अनदेखी करने और उनके निस्तारण में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे। सादाबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं प्रीती चौधरी ने डीएम व एसपी के समक्ष बोर्ड परीक्षाओं में नकल के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्हें आश्वासन दिया गया।
तहसील दिवस में तसीगा के रज्जो ने राशनकार्ड पर सामग्री न मिलने, मडनई के कर्मवीर ¨सह ने खराब हैंडपम्प रिबोर कराने, कुरसण्डा के हरेन्द्र ¨सह ने पैतृक भूमि पर नामजदों द्वारा फसल काटने में व्यवधान डालने, कंजौली के रामस्वरूप ने नामजदों द्वारा पट्टे की जमीन पर घूरा डालकर अवैध कब्जा करने, नगला फत्ता की ममता देवी ने दबंगों के द्वारा चकरोड पर अवैध कब्जा करने और शेरपुर के राजेन्द्र प्रसाद ने दबंगों द्वारा मरघट की भूमि पर कब्जा करके फसल उगाने की शिकायतें आईं। एएसपी डॉ. संसार ¨सह, वनाधिकारी मधुकर दयाल, सीओ मनीषा ¨सह, पीडी चन्द्रशेखर शुक्ला, डीडीओ मंजू श्रीवास्तव, तहसीलदार कुमार चन्द जवालिया, एसीएमओ डा. संतोष कुमार, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, डीपीआरओ दिनेश ¨सह, सीवीओ डॉ. डीके शर्मा, उप निदेशक कृषि रामप्रताप, कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. रामप्रवेश सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हाथरस में 19 व सासनी में तीन शिकायतें आईं :
सदर तहसील में एसडीएम सदर राकेश गुप्ता की अगुवाई में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें 19 शिकायतें आईं। संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का तत्काल ही निरास्तरण कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार कमलेश गोयल, नायब तहसीलदार मनोज वाष्र्णेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सासनी में तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम ओमवीर ¨सह की अध्यक्षता में किया गया। तहसील दिवस में 3 शिकायतें प्राप्त हुई। एसडीएम ने शिकायतों के समाधान के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान गांव दरकौला के दर्जन भर लोगों ने आवास आवंटन की मांग की। शिकायत करने वालों में कालीचरण, रामकिशोर, गिर्राज ंसिह, रानी, राकेश, रामवती, राधेश्याम, सनी, रामहरी, परसादी लाल, ओमप्रकाश, रामकिशोर, बाबूलाल, अर्चना विमला, किरन देवी, राजकुमार, आदि मौजूद थे। एबीएसए अखिलेश यादव, बीडीओ प्रभारी धनीराम शर्मा, कानूनगो शिवा यादव, ओमप्रकाश ठेनुआं, लेखपाल एजाज मेंहदी हसन, रामकुमार, जगन्नाथ प्रसाद, रमेश ठेनुआ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सिकंदराराऊ में मात्र दस शिकायतें :
सिकंदराराऊ के तहसील दिवस में फरियादियों का टोटा दिखाई दिया। तहसील दिवस में मात्र दस शिकायतें आईं जिनमें से मात्र एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही तहसील दिवस के आयोजनों पर रोक लग गई थी। सरकार के गठन के बाद स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी केहरी सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों की मौजूदगी तो दिखाई दी लेकिन फरियादियों का टोटा नजर आया। तहसील दिवस में मात्र दस शिकायतें आईं, जिनमें से मौके पर मात्र एक का ही निस्तारण किया जा सका। रंजीत पौरुष एवं राजकुमार मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर पंत चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की जिससे कि चौराहे पर हर रोज लगने वाले जाम से नागरिकों को निजात मिल सके। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता विवेकशील राघव, सुनील कुमार, लोकेश कुमार, सुरेश आर्य, रवि कुमार, प्रशांत राघव एवं प्रकाश ने एसडीएम केहरी सिंह के माध्यम से पुरदिलनगर तिराहे पर लगी भारत रत्न डा. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराने की मांग की। इस मौके पर तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।