Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांडिया में अर्श प्रीत कौर बिखेरेंगी जलवा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 11:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हाथरस : नवरात्र में हाथरसवासियों को गुजराती गरबा संस्कृति से रूबरू कराने के लिए

    जागरण संवाददाता, हाथरस : नवरात्र में हाथरसवासियों को गुजराती गरबा संस्कृति से रूबरू कराने के लिए डांडिया रास में दैनिक जागरण ने आमंत्रित किया है सारेगामापा.. की रनर सुरों की साम्राज्ञी अर्श प्रीत कौर को। वे अपने पूरे ग्रुप के साथ प्रस्तुति देने के लिए 10 अक्टूबर की शाम आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में मौजूद रहेंगी। अपनी सुरीली आवाज के जादू से वे न सिर्फ आपको मस्ती में सराबोर करेंगी, बल्कि नृत्य करने पर भी मजबूर कर देंगी। इसलिए आप भी तैयार हो जाइए आयोजन का भरपूर लुत्फ लेने के लिए। चूंकि आपको भी वहां थिरकना है परिवार के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डांडिया रास की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंच पर जलवा बिखेरने के लिए आमंत्रित किया है सारेगामापा की रनर अर्श प्रीत कौर को। उनके ग्रुप के साथ बैंड दल भी होगा। कौर की प्रस्तुति के लिए विशाल मंच तैयार कराया जा रहा है। आपके लिए भी डांस फ्लोर तैयार कराया जा रहा है। अर्श प्रीत कौर की सुरीली आवाज पर यहां आपको भी परिवार के साथ थिरकने का मौका मिलेगा। डांडिया रास के लिए आप भी तैयार हो जाइए और कर लीजीए डांडिया स्टिक के साथ प्रैक्टिस। दैनिक जागरण का प्रयास आपको और आपके परिवार को गुजरात के गरबा का अहसास कराएगा।

    आयोजन के सहयोगी

    स्पांसर की भूमिका में है मंगलायतन यूनिवर्सिटी। टाइटल स्पांसर खुद दून पब्लिक स्कूल है। पावर्डवाई स्पांसर हैं बीएमबी मसाले। इनके अलावा एसोसिएट स्पांसर डोमेस्टिक एग्रोटेक ट्रैक्टर एजेंसी, प्रेमरघु हास्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट व महाराजा ऑटोव‌र्ल्ड हैं। प्लैटिनम पार्टनर की भूमिका में हैं आरपीएम डिग्री कालेज, महाराज जी ट्रैक्टर्स, स्वास्तिक ज्योतिष एवं राशि रत्न संस्थान, अंबुजा सीमेंट के थोक विक्रेता मैसर्स सतीश चन्द्र अग्रवाल एंड कंपनी, आरबी गौतम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसंस। इन्हीं के साथ गोल्ड पार्टनर सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, श्री बलवंत ¨सह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, तिवारी शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड, मा. जसवंत आइस एंड कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड, एपेक्स बैटरी पावर सिस्टम, रोशन बिहार, शिवांग कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड, यामाहा श्रीजी ऑटो, उद्यमी एवं वरिष्ठ बसपा नेता मनोज सोनी एवं उद्यमी व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिसौदिया हैं।