Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1323 की रिपोर्ट निगेटिव, पांच संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 06:01 AM (IST)

    पॉजिटिव पाए गए मरीजों को एल वन हास्पिटल में कराया गया भर्ती लगातार रोज एक हजार से अधिक लोगों की हो रही है सैंपलिग ...और पढ़ें

    Hero Image
    1323 की रिपोर्ट निगेटिव, पांच संक्रमित

    संवाद सहयोगी, हाथरस : बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। गुरुवार को 1323 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं पांच नए मरीज कोरोना संक्रमित निकले, जिन्हें मुरसान के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर सहित पांच पॉजिटिव

    सिकंदराराऊ के हुरमतगंज निवासी 14 वर्षीय किशोर का सैंपल रैपिड किट के जरिए लिया गया था, जोकि जांच के बाद पॉजिटिव निकला। वहीं शहर में गुड़हाई बाजार निवासी 74 वर्षीय वृद्ध का सैंपल पॉजिटिव मिला। कांशीराम टाउनशिप में रहने वाली 28 वर्षीय युवती, मुरसान गेट के प्रेम नगर निवासी 43 वर्षीय महिला और हसायन के गिरधरपुर निवासी 55 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। सभी पांचों मरीजों को मुरसान के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।

    कोविड जांच के स्थान बढ़ाए :

    यदि कोविड 19 के लक्षण जैसे खांसी, बुखार, जुकाम, गले में दर्द व सांस लेने में दिक्कत है तो निम्न केंद्रों पर जाकर लोग जांच करा सकते हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र हाथरस में सीएमओ कार्यालय कैंपस में कुष्ठ रोग केंद्र, महौ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथरस जंक्शन व लाडपुर, सासनी सीएचसी, सादाबाद सीएचसी, सिकंदराराऊ व सहपऊ सीएचसी पर बंदोबस्त है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, हसायन सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला मनी पर कोविड-19 जांच की व्यवस्था की गई है। यदि कोविड से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो 05722-227041, 227042 और 227043 पर संपर्क कर सकते हैं। कोरोना मीटर

    कुल केस / 24 घंटे में 419/5

    सक्रिय केस/24 घंटे में 79/5

    स्वस्थ्य हुए /24 घंटे में 335/0

    कुल मौतें/ 24 घंटे में 6/0

    कुल टेस्ट /24 घंटे 35752/2500 कोरोना योद्धा का का किया सम्मान

    जासं, हाथरस : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई की ओर से गुरुवार को कोतवाली हाथरस गेट में कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर पीत वस्त्र ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केक काटकर उन्हें बधाई दी। व्यापार मंडल युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वाष्र्णेय, नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम, आईटी मंच के अध्यक्ष तरुण पंकज, राजेंद्र वाष्र्णेय, किशोर वाष्र्णेय, हर्षित वाष्र्णेय, मयंक वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।