अर्ध नग्न अवस्था में महिला को ले आया दरोगा
कार्यालय संवाददाता, हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के नगला भोजा में बीती रात कोतवाली का दरोगा दलित महिला को जबरन अर्धनग्न अवस्था में घर से ले आया और गाली गलौच कर बंबा के निकट छोड़कर चला गया। इस मामले को लेकर दलित समाज आक्रोशित हो गए। शुक्रवार दोपहर तमाम महिलाएं और पुरुष एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग अपर पुलिस अधीक्षक से की।
शुक्रवार की सुबह दलित समाज के तमाम लोग लल्लनबाबू एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। जहां नगला भोजा के एक पीड़ित महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में कमलेश पत्नी रवि कुमार और विमलेश पत्नी गौरी शंकर निवासी नगला भोजा ने आरोप लगाया है उनके घर का बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें आगरा रोड पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा फैसला करा दिया गया। लेकिन बीती रात्रि को एक दरोगा और पुलिसकर्मी उसके घर आए और गाली गलौच कर उसे अर्धनग्न अवस्था से जबरन ले गए। महिला का आरोप है दरोगा और पुलिसकर्मी उसे गाली गलौच कर बंबा पर छोड़ गए। पीड़ितों और ग्रामीणों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर एनके बड़गोती मय फोर्स के पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। ग्रामीणों को जांच का आश्वासन इंस्पेक्टर के द्वारा दिया गया। कार्रवाई की मांग करने वालों में कालीचरन, सूरजपाल, पप्पू, मवासीराम, शंकरलाल, साहब सिंह सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।