Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, दोस्‍त की शादी में जा रहे तीन युवकों की मौत-तीन घायल

    By Pankaj MishraEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 06:00 PM (IST)

    Hardoi News संडीला के रहने वाले युवक दोस्‍त की शादी में शाम‍िल होने के ल‍िए बांगरमऊ जा रहे थे। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर कासिमपुर के बाकुईखेड़ा के निकट कार अचानकर अनियंत्रित होकर सड़क क‍िनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।

    Hero Image
    Hardoi News: कार सवार तीन युवक हुए घायल, एक की हालत गंभीर लखनऊ रेफर।

    हरदोई, जागरण संवाददाता। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर कासिमपुर के बाकुईखेड़ा के निकट कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे पानी गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संडीला के छोटा चौराहा के मोहम्मद अमान उल्ला, मंडई के मोहम्मद बिलाल और मोहम्मद आरिफ, महतवाना के मोहम्मद अंबार, तिलकखेड़ा के मोहम्मद शाकिब और सनई के अजीज हसन बांगरमऊ के ग्राम काइंस मटुकरी में सुहेल की शादी में कार से जा रहे थे। कार को अमान उल्ला चला रहे थे। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ग्राम बाकुईखेड़ा के निकट कार अनियंत्रित होकर पानी भरे दस फीट गहरे गड्ढ़े में जा गिरी।

    ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने मोहम्मद अमान उल्ला, मोहम्मद बिलाल और आरिफ को मृत घोषित कर दिया और मोहम्मद अंबार की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और वह लोग मौके पर पहुंच गए।

    comedy show banner
    comedy show banner