Hardoi News: महिला की हत्या बनी राज, गायब मोबाइल की लोकेशन तलाश रही टीमें
हरदोई के माधौगंज में महिला की हत्या रहस्य बनी हुई है मोबाइल और पर्स गायब हैं। पुलिस मोबाइल की लोकेशन तलाश रही है और कॉल डिटेल खंगाल रही है। परिजनों की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटें मिली हैं और दुष्कर्म की आशंका खारिज की गई है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं मोबाइल लोकेशन का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। माधौगंज में महिला की हत्या अभी तक राज बनी है। उसका मोबाइल और पर्स गायब है। मोबाइल का स्वीच बंद है, पुलिस टीमें मोबाइल की लोकेशन तलाश रहीं हैं। साथ महिला के मोबाइल की काल डिटेल भी खंगाली जा रही है। घटना में स्वजन की चुप्पी लोगों के गले नहीं उतार रही है। पुलिस संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
माधौगंज के ग्राम इकसई की गंगा उर्फ रानी रविवार की सुबह संडीला स्थित अस्पताल में भर्ती भतीजे को देखने गई थी। सोमवार की सुबह गंगा का शव गांव जाने वाले चकरोड पर खून से लथपथ पड़ा मिला था। सिर और चेहरे पर ईंटों से वार कर हत्या की गई थी। गंगा की पर्स और मोबाइल गायब था।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। टीमें गठित कर जल्द राजफाश के निर्देश दिए थे। पति रामऔतार की तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंगा के सिर पर तीन,एक नाक और जबड़ा टूटा था,दोनों कंधों पर एक-एक चोट मिली है।
ईंट से सिर और नाक पर वार किए जाने से मौत ही पुष्टि हुई। वहीं दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाई गई थी। पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस टीमों के हाथ खाली रहे। गंगा के मोबाइल का स्वीच नहीं किया।
जबकि पुलिस मोबाइल की लोकेशन से आरोपितों तक पहुंच सकती है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि टीमें लगीं हैं। मृतका के मोबाइल का स्वीच बंद है। काल डिटेल खंगाली जा रही है। मोबाइल की लोकेशन मिलते ही आरोपित गिरफ्त में हाेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।