Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Webley Scott: महिलाओं की पसंद बनेगी वेब्ले की फैंसी रिवाल्वर, प्रीमियम के बाद बनाई तीसरी खास रिवाल्वर

    By Pankaj MishraEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:15 AM (IST)

    इंग्लैंड की मशहूर कंपनी वेब्ले स्काट ब छोटे हाथ वालों के लिए एक खास फैंसी छोटी रिवाल्वर लेकर बाजार में आ रही है। मेक इन इंडिया के तहत संडीला में वेब्ले स्काट मह‍िलाओं को ध्‍यान में रखकर छोटी नाल और बट वाली र‍िवाल्‍वर बना रही है।

    Hero Image
    Weebley scott Revolver: छोटी होगी नाल और देखने में भी लगेगी खूबसूरत

    हरदोई, [पंकज मिश्र]। मेक इन इंडिया के तहत इंग्लैंड की मशहूर कंपनी वेब्ले स्काट ने सामान्य और बड़े हाथ वालों के लिए तो रिवाल्वर तैयार ही की थी। अब छोटे हाथ वालों के लिए एक खास फैंसी छोटी रिवाल्वर लेकर बाजार में आ रही है। अपनी खूबियों की बदौलत यह रिवाल्वर महिलाओं की खास पसंद बनेगी। इंग्लैंड कंपनी से हरी झंडी मिलते ही इसकी लांचिंग कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संडीला में तैयार हो रही र‍िवाल्‍वर 

    संडीला में वेब्ले स्काट ने कानपुर-लखनऊ की शस्त्र कंपनी स्याल ग्रुप के साथ तैयार की गई रिवाल्वर सात अक्टूबर 2021 को बाजार में उतारी थी। सामान्य तीन इंच वाली रिवाल्वर बाजार में धूम मचाए है। शस्त्र बाजार में धाक जमाने के लिए कंपनी ने बड़े हाथ वालों के लिए कंपनी ने वेब्ले स्काट प्रीमियम रिवाल्वर तैयार की, जिसकी नाल सामान्य रिवाल्वर से एक इंच ज्यादा यानी कि चार इंच और बट भी बढ़ा है, जिसके पकड़े में आसानी रहेगी।

    नाल और बट दोनों छोटे

    अब इसके बाद वेब्ले ने एक खास फैंसी रिवाल्वर तैयार की है। कंपनी के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल ने बताया कि इस रिवाल्वर की नाल दो इंच है और बट भी छोटा है। फैंसी बनाने के लिए इसे नया रूप दिया गया है जोकि सभी से अलग और खास होगा।

    मह‍िलाओं को ध्‍यान में रखकर बनाई गई 

    उम्मीद है कि यह रिवाल्वर महिलाओं की पसंद बनेगी क्योंकि यह देखने में तो सुंदर है ही, छोटा आकार होने के कारण इसे महिलाएं अपनी पर्स में भी रख सकेंगी, हां इसकी कीमत अन्य रिवाल्वर से अधिक होगी। निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह के अनुसार कंपनी ने रिवाल्वर तैयार कर ली है और इसे नाम भी दे दिया गया है। इंग्लैंड से इसकी कीमत निर्धारित होगी। वहां से हरी झंडी मिलते ही इसे लांच कर दिया जाएगा।