Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब्ले स्काट पिस्टल तैयार, इंग्लैंड के विशेषज्ञों का इंतजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 11:34 PM (IST)

    इंग्लैंड के इंजीनियरों की हरी झंडी मिलते ही 15 अगस्त के बाद हो जाएगी लाचिग -रिवाल्वर की धूम को देखते हुए देश में कंपनी पिस्टल के बढ़ाएगी डीलर

    Hero Image
    वेब्ले स्काट पिस्टल तैयार, इंग्लैंड के विशेषज्ञों का इंतजार

    हरदोई: संडीला में बनी पहली स्वदेशी वेब्ले स्काट रिवाल्वर के बाद अब पिस्टल को बाजार में उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। फैक्ट्री में बनी पिस्टल की जांच के लिए इंग्लैंड के इंजीनियर आ गए हैं। विशेषज्ञों के दल का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियारों और सुरक्षा उपकरणों में आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों में औद्योगिक क्षेत्र संडीला में इंग्लैंड की मशहूर कंपनी वेब्ले स्काट ने कानपुर-लखनऊ की आ‌र्म्स कंपनी स्याल ग्रुप के साथ फैक्ट्री स्थापित की है। कंपनी रिवाल्वर को तो अक्टूबर 2021 में ही बाजार में उतार चुकी है। कंपनी निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल का कहना है कि डीलरों की मांग के सापेक्ष 30 से 35 फीसद ही आपूर्ति दी जा रही है। मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाया जा रहा है और इसी बीच वेब्ले स्काट पिस्टल भी तैयार हो गई है। निदेशक के अनुसार .32 बोर की सेमी आटोमैटिक 13 फायर की पिस्टल पूरी तरह से तैयार है। स्थानीय स्तर पर जांच भी हो चुकी है। अब अंतिम टेस्टिंग की तैयारी है, जिसके लिए इंग्लैंड से वेब्ले स्काट कंपनी के इंजीनियर भी संडीला आ गए हैं और वहां से विशेषज्ञों के दल का इंतजार है। विशेषज्ञों के हरी झंडी देते ही इसे लांच कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पिस्टल लांच हो जाएगी। उसके तुरंत बाद ही बुकिग होने लगेगी। निदेशक ने बताया कि रिवाल्वर के पूरे देश में 12 डीलर हैं, जिनके यहां ज्यादा बुकिग की गुंजाइश है। ऐसे पिस्टल के डीलरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में लगातार उत्पादन और मांग बढ़ने से संडीला का नाम बढ़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner